
MP Weather Forecast: मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। झमाझम बारिश और बड़े-बड़े ओलों के गिरने से प्रदेश के कई जिलों का मौसम पूरी तरह बदल गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए मंगलवार को भी तेज बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। दमोह, कटनी, जबलपुर, अनूपपुर और बालाघाट जिलों में ओलावृष्टि भी हुई। इस दौरान कई इलाकों में तेज रफ्तार से हवाएं भी चलीं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश में तीन बड़े मौसम तंत्र सक्रिय हैं, जिनके चलते ऐसा बदलाव देखने को मिल रहा है।
सोमवार को प्रदेश के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। हालांकि रतलाम में पारा 44 डिग्री तक चढ़ गया। अन्य जिलों का अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा:
न्यूनतम तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए जिन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, उनमें शामिल हैं:
इसके अलावा नर्मदापुरम, बैतूल, शहडोल, उमरिया और जबलपुर जिलों में वज्रपात और 50 किमी/घंटा तक की तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है।
भोपाल जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41°C और न्यूनतम 23°C रहने का अनुमान है। अगले दो दिन तापमान में 2 से 4 डिग्री तक वृद्धि संभव है, जिसके बाद मौसम स्थिर होने की उम्मीद जताई गई है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।