
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मई माह में लगातार जारी आंधी और बारिश का दौर अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने 28 मई तक प्रदेश के 40 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है।
आम तौर पर नौतपा के दिनों में तेज गर्मी का असर होता है, लेकिन इस बार मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि नौतपा के दौरान भी प्रदेश में बारिश और आंधी का दौर बना रहेगा। मई के पूरे महीने में लगातार 25वें दिन भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है।
इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, हरदा और बुरहानपुर सहित कुल 40 जिलों में आज तेज आंधी और बारिश का खतरा है।
बारिश और आंधी की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में दिन के तापमान में गिरावट देखी गई है। नौगांव में 42 डिग्री, ग्वालियर में 40.6 डिग्री और भोपाल में 36.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। कई जिलों में बूंदाबांदी और ठंडी हवा ने गर्मी को राहत दी है।
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ लाइन सक्रिय होने के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। ये सिस्टम अगले चार दिन तक प्रभावी रहेंगे, जिससे आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे तेज आंधी-बारिश के दौरान सावधानी बरतें। घरों, वाहन और खुले स्थानों में सुरक्षित रहने की कोशिश करें। पेड़ गिरने, बिजली गिरने जैसी आपदाओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाएं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।