
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम इन दिनों रहस्यमयी करवट ले रहा है। एक तरफ जहां प्रदेश के कई जिलों में बारिश और आंधी का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने 21 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं उत्तरी जिलों में लू चलने की चेतावनी दी गई है।
शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, देवास, खरगोन, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, रीवा और मऊगंज में आंधी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने 17 मई से उत्तर मध्य प्रदेश के जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है। छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है।
गुरुवार को खजुराहो सबसे गर्म रहा जहां तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य शहरों का तापमान कुछ इस प्रकार रहा:
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ की एक्टिविटी के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
मध्य प्रदेश के बदलते मौसम को हल्के में न लें। जहां बारिश राहत देती दिख रही है, वहीं तेज गर्म हवाएं और तापमान का बढ़ना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें और बाहर निकलते समय जरूरी एहतियात जरूर बरतें।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।