
MP Weather Alert Today: मध्य प्रदेश में नौतपा के चौथे दिन भी मौसम ने रुख बदला हुआ है। तेज धूप और उमस के बाद अचानक आंधी और बारिश से लोग हैरान हैं। मंगलवार को जहां भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई, वहीं बुधवार को भी 40 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, बालाघाट, छिंदवाड़ा, रायसेन, नर्मदापुरम समेत कुल 40 जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है। हवा की रफ्तार 30 से 50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
राज्य के मौसम को प्रभावित करने वाली तीन बड़ी प्रणालियां सक्रिय हैं:
ये तीनों सिस्टम मिलकर प्रदेश में बार-बार मौसम परिवर्तन ला रहे हैं।
मंगलवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 40.2°C पहुंच गया, जबकि ग्वालियर 40.1°C और टीकमगढ़ में 41.5°C दर्ज किया गया। दूसरी ओर छिंदवाड़ा, बैतूल और पचमढ़ी में 34°C के आसपास पारा रहा। उमस और बारिश के कारण लोगों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात अगले 48 घंटों में अवदाब में बदल सकता है, जिससे दक्षिण-पश्चिम मानसून के तेज़ी से आगे बढ़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का मानना है कि जून के पहले हफ्ते में मानसून मध्य भारत तक पहुंच सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात जल्द ही अवदाब में बदल सकता है, जिससे मानसून के मध्य भारत में तेजी से पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा मुंबई, पुणे होते हुए गोलपाड़ा तक पहुंच गई है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।