
MP Weather Updat: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। एक तरफ तापमान 44 डिग्री पार पहुंच चुका है, तो दूसरी ओर कई जिलों में तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 21 मई तक के लिए लू और आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
18 से 21 मई तक ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, गुना, अशोकनगर समेत कुल 12 जिलों में हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है। यहां गर्म हवाएं दिन को और भी झुलसाने वाली होंगी।
झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जैसे जिलों में हल्की बारिश और आंधी चलने की संभावना है। तेज हवाएं 40–60 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं।
प्रदेश में छतरपुर का खजुराहो सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 44.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं ग्वालियर, नौगांव, टीकमगढ़, सीधी, सतना, गुना, रीवा जैसे कई शहरों में भी तापमान 43 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, 3 सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से मौसम में असामान्य बदलाव हो रहे हैं। हवा में नमी बढ़ रही है जिससे बारिश के हालात बन रहे हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।