
Madhya Pradesh Weather: प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश के छह संभागों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। इस दौरान तापमान में गिरावट के साथ बादल छाने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।
1 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, अप्रैल के दूसरे और तीसरे सप्ताह में मालवा-निमाड़ क्षेत्र, यानी इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में लू चलने का अनुमान है।
1 अप्रैल को हरदा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगोन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश के साथ आंधी और गरज-चमक होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश सरकार अब आपके फोन में! एक क्लिक में मिलेंगी अहम जानकारियां
2 अप्रैल को बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर और देवास में गरज-चमक के साथ तेज़ आंधी चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने किसानों और आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है, क्योंकि बदलते मौसम के कारण फसलों और यातायात पर प्रभाव पड़ सकता है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।