
MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। प्रदेशभर में सूरज जैसे आग उगल रहा है। धूप इतनी तीव्र हो चुकी है कि दोपहर के समय सड़कें सुनसान नजर आने लगी हैं। तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, और आने वाले दिनों में इससे भी अधिक गर्मी का अनुमान है।
मौसम विभाग ने मंगलवार से अगले चार दिन तक कई जिलों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर बड़वानी, आलीराजपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, सिंगरौली, रीवा, निवाड़ी जैसे जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है।
शहर - अधिकतम तापमान
इन शहरों में तापमान लगातार बढ़ रहा है और लोगों को चिलचिलाती धूप और लू का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदेश के शहरी इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार है, जबकि पचमढ़ी ही एकमात्र हिल स्टेशन है जहां थोड़ा सुकून महसूस हो रहा है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि आने वाले दिनों में गर्मी और तेज होगी। अब तक पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों – इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल – में गर्मी का असर ज्यादा था, लेकिन अब पूर्वी शहरों जैसे रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना भी इस चपेट में आ चुके हैं।
प्रदेश में गर्मी का प्रकोप फिलहाल थमने वाला नहीं है। अगर यही रफ्तार रही तो अगले हफ्ते तक तापमान 45 डिग्री पार भी कर सकता है। लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है – खासतौर पर दोपहर 12 से 4 बजे के बीच।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।