
MP Heat Alert: मध्य प्रदेश में अप्रैल महीने ने ही भीषण गर्मी का रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जबकि नर्मदापुरम में पारा 43.6 डिग्री तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज यानी शुक्रवार को तापमान 44 डिग्री से भी ऊपर जा सकता है।
गुरुवार को सबसे ज्यादा तापमान नर्मदापुरम में दर्ज किया गया — 43.6 डिग्री सेल्सियस। यह शहर पूरे देश के सबसे गर्म टॉप 10 शहरों में 10वें स्थान पर रहा। रतलाम भी पीछे नहीं रहा, जहां पारा 43.2 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में गर्मी का यह कहर अभी और तेज़ होगा।
जिला तापमान (°C)
गुजरात और राजस्थान से आ रही गर्म हवाएं अब मध्य प्रदेश को भी अपनी चपेट में ले चुकी हैं। इसका सीधा असर मालवा, बुंदेलखंड, बघेलखंड और निमाड़ अंचल पर देखा जा रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की स्थिति बन गई है।
मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल को श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, छतरपुर, पन्ना, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, देवास, बड़वानी, खरगोन, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में तेज़ गर्मी और लू चलने की आशंका जताई गई है।
19 अप्रैल को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है। दिन और रात के तापमान में 1-2 डिग्री की राहत मिल सकती है। हालांकि, यह राहत बहुत सीमित और अस्थायी होगी।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अप्रैल के आखिरी दिनों में बंगाल की खाड़ी में बनने वाला चक्रवाती सिस्टम मध्य प्रदेश के मौसम को और अस्थिर कर सकता है। इससे 3 से 4 दिन तक लू का प्रकोप और भी तेज़ हो सकता है।
प्रदेश में गर्मी अभी थमने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने, धूप में कम निकलने और पर्याप्त जल सेवन की सलाह दी है। अगला हफ्ता और भी ज्यादा खतरनाक और गर्म हो सकता है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।