
Jabalpur Woman Theft: जबलपुर (MP) के गोहलपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसी चोरी हुई जिसने पुलिस और स्थानीय लोगों को दंग कर दिया। एक महिला ने पड़ोसी के घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। लेकिन इस वारदात का सबसे रहस्यमय पहलू था महिला का भेष – बिना बारिश बरसाती पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम देना।
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला का अपने पड़ोसी के घर पर अक्सर आना-जाना था। इसी दौरान उसकी नजर घर में रखे कीमती गहनों पर पड़ी। उसने योजना बनाकर पहले अलमारी और लाकर की चाबी चोरी की और सही समय का इंतजार करने लगी।
पड़ोसी परिवार के मुखिया परवेज कुरैशी बाहर गए हुए थे। उनकी पत्नी साजदा बी भी मायके चली गईं और घर पर ताला लगा दिया। यही मौका महिला ने भुनाया। वह बुर्का के ऊपर बरसाती पहनकर मोपेड से वहां पहुंची। घर के अंदर जाकर अलमारी और लाकर खोला और गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
जब शिकायत दर्ज हुई तो पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरे खंगाले। फुटेज में एक महिला बुर्का पर बरसाती पहने संदिग्ध रूप से घर में जाती दिखाई दी। चौंकाने वाली बात यह थी कि उस दिन बारिश बिल्कुल नहीं हो रही थी। यही बरसाती महिला की असली पहचान तक पहुंचने की कड़ी साबित हुई।
यह भी पढ़ें… London to Bhopal: 35 दिन, 19 देश और 1 करोड़ का खर्च-जानिए कैसे एक इंजीनियर ने पूरा किया सपना
फुटेज से हुई जांच में महिला की पहचान संजीदा बी, निवासी रजा चौक के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया। पता चला कि संजीदा का घर साजदा के मायके के पास था और उसे घर में रखे गहनों की जानकारी पहले से थी।
चोरी को छुपाने के लिए संजीदा बी ने चालाकी से चोरी की गई चाबी को वापस साजदा के बैग में रख दिया, ताकि किसी को शक न हो। लेकिन CCTV कैमरों की नजर से उसकी पूरी योजना नाकाम हो गई।
पुलिस ने संजीदा बी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे चोरी गए गहनों की बरामदगी की जा रही है। इस अजीबोगरीब चोरी ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अब बरसाती भी चोरी का हथियार बन सकती है।
यह भी पढ़ें…MP Weather: मध्य प्रदेश में 72 घंटे झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें जिलेवार हालात
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।