MP : रेप-मर्डर और किलर वाली आशिकी, नए साल के पहले दिन की सबसे बुरी खबर

Published : Jan 01, 2026, 08:05 PM IST

MP Crime News : नए साल का आगाज हो चुका है, बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक नए साल के जश्न में डूबे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक लड़की की रेप के बाद हत्या कर दी और लाश को नर्मदा नदी में फेंक दी।

PREV
15
नए साल के पहले दिन MP से बुरी खबर

नए साल के पहले दिन मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक 17 वर्षीय कॉलेज छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने मर्डर से पहले उसका नर्मदा नदी किनारे रेप किया और इसके बाद उसे मार डाला और लाश को नर्मदा नदी में फेंक दिया।

25
31 दिसंबर से 1 जनवरी तक मचा कोहराम

दरअसल, 31 दिसंबर को नाबालिग का शव मिला था। इस दर्दनाक खबर से नर्मदापुरम शहर में कोहराम मचा हुआ है। मामले की गंभीरता समझते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जहां उसकी पहचान आकाश सोलंकी के रूप में हुई है।

35
एक तरफा प्यार में साइको किलर बना

पुलिस की पूछताछ और शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी पीड़िता से एक तरफा प्यार करता था। कुछ दिन पहले पीड़िता ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। बस इस बात पर आरोपी आकाश को इतना गुस्सा आया कि उसने हत्या की प्लानिंग कर डाली।

45
28 दिसंबर की रात दर्दनाक थी

आरोपी आकाश ने किसी तरह लड़की से आखिरी बार मिलने का का बोल 28 दिसंबर की रात को बुलाया और बुधनी रोड स्थित पुल से नीचे खर्राघाट पर लेकर चला गया। जहां उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। जब लड़की ने विरोध किया तो उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

55
जुर्म कबूल कर बयां की कहानी

बता दें कि जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिवार ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही परिजनों ने आकाश सोलंकी पर शक जताया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो वह झूठी कहानी गढ़ने लगा। लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर गुनाह कबूल कर लिया और सारी कहानी बयां कर दी।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories