दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस की बैठक को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के द्वारा बड़ा बयान दिया गया। उन्होंने कहा कि इस बैठक में बड़ा विस्फोट होने वाला है। जिस तरह से नेता अपनी-अपनी मनमर्जी चला रहे हैं उसके चलते ही बैठक में विस्फोट होगा।
मध्य प्रदेश: दिल्ली में होने वाले मध्य प्रदेश कांग्रेस की बैठक को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के द्वारा तंज कसा गया है। नरोत्तम मिश्रा के द्वारा कहा गया कि यह बैठक पहले भी दो बार टल चुकी है। सोमवार को जो बैठक है उसको लेकर पहले बता रहा हूं, कमलनाथ जी जिस तरह से स्वयंभू नेता है, स्वयंभू अध्यक्ष हैं, भावी मुख्यमंत्री बन गए हैं उसके बाद दिल्ली की बैठक में बड़ा विस्फोट होने वाला है।
आपको बता दें कि सोमवार 29 मई को दिल्ली में होने वाली इस बैठक में प्रमुख रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होंगे। इसी के साथ कहा जा रहा है कि राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। बैठक को लेकर मध्य प्रदेश से तमाम नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं।