जीभ काटकर नवरात्रि में देवी मां को चढ़ाया चढ़ावा, मुंह खुला तो हैरान थे भक्त

Published : Oct 03, 2024, 06:45 PM IST
khargone NEWS

सार

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक महिला ने नवरात्रि के पहले दिन माता बाघेश्वरी शक्ति धाम में अपनी जीभ काटकर खौफनाक चढ़ावा चढ़ाया। महिला ने अमृत कुंड में नीबू लगी तलवार से अपनी जीभ काट ली, जिससे वहां मौजूद लोग सहम गए।

खरगोन. 3 अक्टबूर यानि गुरुवार से नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। भक्त देवी मां को प्रसन्न करने के 9 दिन तरह-तरह की तपस्या और उपासना करते हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां माता बाघेश्वरी शक्ति धाम के अमृत कुंज में एक महिला ने तलवार से अपनी जुबान यानि जीभ काट दी। युवती के मुंह से खून की धारा बहने लगी, जिसने भी यह दर्दनाक मंजर देखा वह सहम गया।

अमृत कुंड में नीबू वाली तलावर से काटी जीभ

दरअसल, यह मामला नवरात्रि के पहले दिन खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सगुर-भगुर स्थित माता बाघेश्वरी शक्ति धाम परिसर का है। जहां सुर्वा गांव की रहने वाली संतोषी नाम की युवती ने अमृत कुंड में जाकर नीबू लगी तलवार से अपनी जुबान काट ली। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने इस काम में युवती की मदद भी की, उन्होंने खुद उसको तलवार दी थी। साथ ही वह सामने हाथ जोड़कर जय मैया जय मैय के जयकारे भी लगाते नजर आए।

तलवार से जीभ काटने का वीडियो भी आया

बता दें कि युवती का तलवार से जीभ काटने का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि उसकी जुबान से खून बह रहा है और लोग माता के जयकारे लगा रहे हैं। वहीं मौके पर मौजूद देवी भक्तों का कहना है कि यह मैया की सबसे कठिन उपासना है। नवरात्रि पर्व में माताजी की इसके बड़ी आरधना नहीं हो सकती है।

महिला ने पिछले साल के नवरात्रि में भी काटी थी जीभ

मंदिर में मौजूद लोगों ने बताया कि संतोषी ने पिछले साल नवरात्रि में सगुर भगुर स्थित मां बाघेश्वरी मंदिर के अमृत कुंड में इस युवती ने जीभ काटी थी। इस दौरान भी उनका वीडियो वायरल हुआ था।

 

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद