नीमच में 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार, CM डॉ. मोहन यादव ने दी 700 करोड़ की सौगात

Published : Apr 22, 2025, 10:28 AM ISTUpdated : Apr 22, 2025, 10:31 AM IST
CM Dr Mohan Yadav

सार

CM Mohan Yadav News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नीमच में ₹700 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। सांदीपनि विद्यालय का उद्घाटन भी हुआ और ₹350 करोड़ की टेक्सटाइल यूनिट का भूमिपूजन किया गया जिससे 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नीमच जिले की जनता के लिए सौंगातों का पिटारा खोला। साथ ही जावद में 'सांदीपनि विद्यालय' के उद्घाटन किया। सीएम ने नीमच जिले की जावद तहसील में ₹700 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।

350 करोड़ लागत की Textile Unit का किया भूमि पूजन

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लगभग 2 हजार रोजगार की सृजन क्षमता वाली ₹350 करोड़ लागत की Textile Unit का भूमि पूजन कर शुभकामनाएं दीं। सीएम ने कहा- हम प्रदेश के विकास को नवगति प्रदान करने तथा "मध्य प्रदेश को उद्योग प्रदेश" बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।
  • इस अवसर पर माननीय पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया जी, सांसद श्री सुधीर गुप्ता जी एवं पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा जी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं