
मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक धरती धार पर 17 सितंबर का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भैंसोला गांव से ऐसे विकास कार्यों की सौगात दी, जो न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश की सूरत बदलने वाले हैं। यहां पीएम ने देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास किया, जो टेक्सटाइल सेक्टर में क्रांति लाने के साथ करीब 3 लाख रोजगार सृजित करेगा। साथ ही, उन्होंने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, आदि सेवा पर्व और सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ किया।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि धार की यह धरती पराक्रम और प्रेरणा की भूमि है। महाराजा भोज का शौर्य और महर्षि दधीचि का त्याग राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा – “यह नया भारत है, जो किसी धमकी से डरता नहीं, बल्कि घर में घुसकर जवाब देता है।” मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को याद करते हुए बताया कि विकसित भारत का संकल्प गरीब, किसान, नारी और युवा- इन चार स्तंभों पर टिका है।
यह भी पढ़ें: PM Modi: योगी देश के पहले CM, जिन्होंने प्रधानमंत्री को 900 शब्दों में दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री ने महिलाओं को राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार बताते हुए कहा कि स्वस्थ नारी से ही सशक्त परिवार और सशक्त भारत का निर्माण होगा।
पीएम मोदी ने सिकल सेल एनीमिया को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि आदिवासियों की पीढ़ियों को बचाने के लिए सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। उन्होंने धार से 1 करोड़वां सिकल सेल कार्ड वितरित किया और जनजातीय समुदाय से स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा – “मोदी है तो मुमकिन है। आपके नेतृत्व में भारत की कायापलट हुई है। आज विश्वकर्मा जयंती पर धार-झाबुआ का अंचल आपके आगमन से धन्य हुआ है।”
यह भी पढ़ें: PM Modi 75th Birthday Speech : सरकारी तिजोरी माताओं से ज्यादा जरूरी नहीं- पीएम मोदी
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।