
PM Modi Bhopal visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 31 मई 2025 को करीब ढाई घंटे भोपाल में रहेंगे। इस दौरान वे जम्बूरी मैदान पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में करीब 45 मिनट तक महिलाओं को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर से दो लाख से अधिक महिलाएं भाग लेंगी।
पीएम मोदी इस दौरान 483 करोड़ रुपये से बनने वाले 1,271 नवीन अटल ग्राम सेवा सदनों की पहली किस्त जारी करेंगे। इसके अलावा, लोकमाता देवी अहिल्याबाई को समर्पित डाक टिकट और स्मृति सिक्का भी जारी किया जाएगा। साथ ही, आदिवासी, लोक एवं पारंपरिक कलाओं में योगदान देने वाली कलाकारों को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल से वर्चुअली इंदौर मेट्रो के छह किलोमीटर लंबे सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का शुभारंभ करेंगे, जो येलो लाइन का हिस्सा है। इस परियोजना में पांच स्टेशन शामिल हैं। साथ ही 60 करोड़ रुपये की लागत से बने दतिया एयरपोर्ट और 37 करोड़ रुपये की लागत से बने सतना एयरपोर्ट का भी लोकार्पण किया जाएगा।
सिंहस्थ 2028 के तहत, शिप्रा नदी पर 778.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 29 किलोमीटर लंबे घाटों का वर्चुअल भूमिपूजन भी पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। यह घाट भोपाल के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और बढ़ाएंगे।
पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर भोपाल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालेगा। सभा स्थल पर दो लाख से अधिक महिलाओं के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। विदिशा जिले से लगभग 30 हजार महिलाएं विशेष बसों से भोपाल पहुंचेंगी, जिनके लिए कुल 750 बसों की व्यवस्था है।
विदिशा के पांच विधानसभा क्षेत्रों से करीब 30 हजार महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। इनके लिए 123 बसों की व्यवस्था विशेष रूप से की गई है। जिला भाजपा और क्षेत्रीय विधायक इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।