
मध्य प्रदेश में पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उनकी सभा में काफी संख्या में लोगों का हुजूम देखा गया। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र भी मंच से किया और पाकिस्तान की खस्ता हालात भी बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को धार मध्य प्रदेश में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि फिर एक आंतकी ने रो रोकर अपना हाल बताया है। ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है।” आपको बता दें कि पीएम मोदी 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दिन उनका मध्य प्रदेश का दौरा बेहद खास रहा। तमाम नेताओं ने वहां पीएम मोदी को बधाई भी दी।