PM मोदी ने लिया संकल्प, जिसे पूरा करने MP के गांव-गांव तक जाएंगे CM

Published : Sep 18, 2025, 01:32 PM IST
PM Modi With CM Mohan Yadav Dhar PM Mitra Park

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान और संकल्प को मध्य प्रदेस के सीएम मोहन यादव पूरा करेंगे। सरकार गांव-गली में अभियान चलाकर स्वदेशी सामान खरीदने की लोगों से अपील करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान से जुड़ें और प्रदेश-देश को मजबूत बनाएं। सीएम डॉ. मोहन ने कहा कि हम स्वदेशी अभियान की सफलता के लिए दुकानदारों के साथ-साथ हर गली-मोहल्ले जाकर अलख जगाएंगे। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश को मजबूत बनाने के लिए स्वदेशी अपनाना जरूरी है। हम सभी को अपने प्रदेश-देश में बनी वस्तुओं का ही इस्तेमाल करना चाहिए। आइए स्वदेशी अपनाने का संकल्प लें।

पीएम मित्र पार्क से किसे होगा कितना फायदा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 18 सितंबर को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार जिले में पीएम मित्र पार्क के शिलान्यास के मौके पर किसानों, खासकर कपास उत्पादक किसानों को बहुत बड़ी सौगात दी है। इसमें 6 लाख से ज्यादा आदिवासी और कपास उत्पादक किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इंदौर, उज्जैन, रतलाम, ग्वालियर की कॉटन मिल में हजारों लोग काम करते थे। हमारे कपास का उत्पादन खेतों से होता था। कपास को मिलों में लाकर धागा बनाया जाता था। इस धागे से कपड़ा बनाया जाता था। यही हमारी हजारों साल पुरानी परंपरा थी। लेकिन, बीच में कांग्रेस की कुनीतियों की वजह से मिलें बंद होती गईं, किसान परेशान होते गए। कपास का उत्पादन घटने लगा, उसकी लागत बढ़ने लगी। ऐसे में हम चाहते हैं कि दोबारा हमारे खेतों में कपास लगे, कपास की खेती से कपड़ा बने और कपड़े का विदेश में निर्यात हो।

यह भी पढ़ें-MP News : इंदौर में CM ने लोगों को दिलाई शानदार शपथ, एक कदम आगे निकली क्लीन सिटी

हम अपने उत्पाद ही खरीदें सीएम डॉ. यादव ने कहा कि जब हम आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं, सशक्त भारत की बात करते हैं तो स्वदेशी अपनाना जरूरी है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मजबूती के लिए स्वदेशी का मूल मंत्र जोड़ा है। स्वदेशी की भावना से ही आत्मनिर्भर भारत-सशक्त भारत बनेगा। हमें कदम-कदम पर वही उत्पाद खरीदने चाहिए जो प्रदेश-देश का बना हो। इससे हमारे श्रमिकों के पसीने की कीमत मिल सकेगी। स्वदेशी अभियान हमारे आर्थिक ईकोसिस्टम में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा। गर्व से कहो हम स्वदेशी हैं।

हर शख्स को करेंगे प्रेरित

सीएम डॉ. यादव ने जनता से अपील की, 'स्वदेशी अपनाओ-मध्यप्रदेश मजबूत बनाओ, स्वदेशी अपनाओ-देश समृद्ध बनाओ।' उन्होंने कहा कि आइए हम सब स्वदेशी के आह्वान को सफल बनाने के लिए आगे बढ़ें। हम गांव-गांव, गली-गली जाएंगे। हर दुकानदार तक जाएंगे और स्वदेशी का माहौल बनाएंगे। मैं स्वयं भी स्वदेशी को अपनाने का संकल्प ले रहा हूं। हम दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। आइए हम सब स्वदेशी अपनाएं।

यह भी पढ़ें-MP NEWS : लाड़ली को पैसा तो छात्राओं को स्कूटी, कटनी में CM यादव देंगे सौगात

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert