PM Modi Dhar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सिंतबर को मध्य प्रदेश के धार जिले में पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश के लिए कई सौगातें दीं। पीएम मित्र पार्क से लेकर एक करोड़ वां सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं काउंसलिंग कार्ड हितग्राहियों को दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य के लिए कई सौगातों की नींव रखीं। सबसे पहले पीएम ने बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी। इसके बाद विशाल जनसभा को संबोंधित किया।
26
धार में खुली जीप से मंच पर पहुंचे मोदी
पीएम मोदी धार में सबसे पहले रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान वह खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। उनके साथ में जीप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सवार थे।
36
मोदी ने दिया 1करोड़ वां सिकल कार्ड
प्रधानमंत्री मोदी ने धार में जिले के भैंसोला में आयोजित कार्यक्रम में आराधना कलमी जी को मध्यप्रदेश का एक करोड़ वां सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं काउंसलिंग कार्ड प्रदान किया।
46
धार की बच्ची को दिया कलमी को जेनेरिक कार्ड
धार की बालिका आराधना कलमी को जेनेरिक कार्ड दिया। इसके तहत इलाज फ्री होता है। पीएम ने अपने भाषण में कहा- ये 1 करोड़वां कार्ड है। इस योजना का पहला कार्ड भी एमपी के शहडोल में दिया था।
56
दीदी लक्ष्मी का मोदी ने किया सम्मान
पीएम मोदी एक बगिया मां के नाम अभियान के तहत स्व–सहायता समूह की दीदी लक्ष्मी डोडिया को अमरूद का पौधा देकर सम्मानित करते हुए
66
धार की धरती पराक्रम की धरती
पीएम ने भाषण देते हुए सबसे पहे कहा - में धार की धरती को प्रणाम करता हूं, क्योंकि धार की धरती पराक्रम की धरती है। मां भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ नहीं। हमारा हर पल देश के लिए समर्पित हो। देश की मर-मिटने की सौगंध लेकर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने सबकुछ देश के लिए समर्पित कर दिया था।"
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।