किसान सम्मेलन व मेट्रो का शुभारंभ करेंगे PM नरेंद्र मोदी! CM मोहन यादव ने दिया निमंत्रण

Published : Aug 18, 2025, 02:58 PM IST
CM Mohan Yadav and PM Narendra Modi

सार

CM Mohan Yadav Invitation PM Narendra: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपने राज्य आने के लिए आमंत्रित किया है। ताकि किसान सम्मेलन और मेट्रो का शुभारंभ के दौरान वो मध्यप्रदेश में जरूर आएं। 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज यहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से पार्लियामेंट हाउस में मुलाकात कर उन्हें मध्य प्रदेश आने का आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने प्रदेश में हाल ही में होने वाले किसान सम्मेलन और मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मध्यप्रदेश आने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें- London to Bhopal: 35 दिन, 19 देश और 1 करोड़ का खर्च-जानिए कैसे एक इंजीनियर ने पूरा किया सपना

मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया की प्रदेश में इंडस्ट्रीलाइजेशन का वातावरण चल रहा है इस दिशा में स्वदेशी का अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है। आत्मनिर्भर भारत बनाने की कड़ी में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा लक्ष्य है की स्वदेशी अभियान के तहत अच्छी क्वालिटी के उत्पाद बनाए जाए। इसके लिए हम सबको अधिक काम करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- रंग लाई सीएम मोहन यादव की पहल, MP में पैदा होंगे रोजगार के नए अवसर

21 लाक लोगों को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से इंडस्ट्रीलाइजेशन का प्रदेश में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके फल स्वरुप 30 लाख करोड़ से अधिक के एम ओ यू किए जा चुके हैं और 21 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में इसी क्रम से राज्य सरकार काम करती रहेगी और निरंतर विकास की राह पर चलती रहेगी। इसके अलावा मोहन यादव के विदेशी निवेश आकर्षित करने के प्रयासों के परिणाम अब शानदार तरीके से आना शुरू हो गए हैं। विदेशी निवेश संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री के यूरोप दौरे के बाद जर्मन की कंपनियों ने मध्यप्रदेश का रूख किया है। मध्यप्रदेश ग्लोबल स्टार्टअप एक्सचेंज कार्यक्रम के अंतर्गत 18 अगस्त से 22 अगस्त तक पांच टॉप जर्मन टेक कंपनियों का दौरा शुरू हो रहा है। इसमें म.प्र. और जर्मनी के बीच व्यापा को मजबूती मिलेगी। म.प्र. के उद्यमों और जर्मन कंपनियों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ने की भी संभावना होगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश