मध्यप्रदेश में पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ, 1 नवंबर से नई उड़ान

Published : Oct 31, 2025, 07:20 AM IST
MP PM Shri Air Tourism helicopter service

सार

मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर ‘पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ शुरू होगी। यह सेवा इंदौर-उज्जैन, भोपाल-पचमढ़ी और जबलपुर-कान्हा मार्गों पर चलेगी, जिससे राज्य के धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा।

भोपाल। मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर राज्य को पर्यटन क्षेत्र में नई सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 नवंबर को राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल से ‘पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ की शुरुआत करेंगे।

इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, भारत के विधि और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल, और पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री के फ्लैगऑफ़ के साथ तीनों हेलीकॉप्टर उज्जैन के लिए उड़ान भरेंगे। नियमित संचालन 20 नवंबर 2025 से शुरू होगा।

राज्य में हवाई पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल

राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ने के लिए यह सेवा शुरू की जा रही है। यह सेवा लोक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर आधारित होगी, जिससे मध्यप्रदेश पर्यटन को नई उड़ान मिलेगी।

मध्यप्रदेश बना देश का पहला राज्य इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी में

अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी की पहल की है। ‘पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ के माध्यम से राज्य के धार्मिक, वन्यजीव और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों तक यात्रा आसान और आकर्षक बनेगी। यह सेवा राज्य में एडवेंचर, हेरिटेज और स्पिरिचुअल टूरिज्म को नई पहचान दिलाएगी। इसके जरिए देशी और विदेशी पर्यटकों को एक समृद्ध और रोमांचक यात्रा अनुभव मिलेगा।

तीन सेक्टरों में संचालित होगी हेलीकॉप्टर सेवा

‘पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ का संचालन प्रत्येक सेक्टर में सप्ताह में पांच दिन किया जाएगा।

  • सेक्टर-1 का संचालन मेसर्स ट्रांस भारत एविएशन द्वारा
  • सेक्टर-2 और सेक्टर-3 का संचालन मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।

इन कंपनियों के साथ तीन वर्षों की अवधि के लिए अनुबंध किया गया है। प्रारंभिक चरण में प्रत्येक सेक्टर में कम से कम छह यात्री सीटों वाले हेलीकॉप्टर संचालित होंगे।

हेलीकॉप्टर सेवा के तीन प्रमुख सेक्टर

  • सेक्टर 1: इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर
  • सेक्टर 2: भोपाल-मढ़ई-पचमढ़ी
  • सेक्टर 3: जबलपुर-बांधवगढ़-कान्हा

इन मार्गों पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से धार्मिक, प्राकृतिक और वन्यजीव पर्यटन को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा और यात्रा का समय भी काफी कम होगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP : एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, दुल्हन के लौटने से पहले आंगन में थीं लाशें
इंदौर एयरपोर्ट पर IndiGo ने पैसेंजर्स को अजीब मुसीबत में डाला, फ्लाइट तो उड़ी लेकिन...