भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही राहुल गांधी का काफिला रोका, लगाए नारे...क्या है वजह?

Published : Jun 03, 2025, 01:06 PM ISTUpdated : Jun 03, 2025, 01:30 PM IST
  Rahul Gandh

सार

Rahul Gandhi Bhopal Visit: राहुल गांधी 10 साल बाद भोपाल के PCC दफ्तर पहुंचे और पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरे को कांग्रेस के लिए 'संगठनात्मक नवचेतना' माना जा रहा है।

Rahul Gandhi Bhopal Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वह सबसे पहले भोपाल में पीसीसी दफ्तर पहुंचे, जहां वो एमपी कांग्रेस पीएसी की बैठक ले रहे हैं। इस मीटिंग में एमपी के सभी सीनियर नेता मौजूद हैं। हालांकि नकुलनाथ इसमें मौजूद नहीं हैं। बता दें कि जैसे ही राहुल भोपाल एयरपोर्ट से निकले तो रास्ते में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी गाड़ी के आगे आए और काफिले को रोक लिया। जमकर राहुल गांधी के नारे लगाए। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें हटाकर रास्ता साफ कराया, बताया जाता है कि इस दौरान हुई धक्कामुक्की में कुछ कार्यकर्ता सड़क पर भी गिर गए। हालांकि विरोध क्यों किया…इसके पीछे की वजह क्या है…यह अभी साफ नहीं हुआ है।

10 साल बाद भोपाल के PCC दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी

बता दें कि राहुल गांधी एक दशक बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय (PCC) पहुंचे हैं। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने दफ्तर के बाहर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि दी। इसके बाद मध्य प्रदेश के कांग्रेस के सीनियर नेताओं से मुलाकात की। हालांकि भोपाल एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार समेत कई नेता पहुंचे हुए थे। 

भोपाल में क्यों खास है राहुल गांधी का दौरा

बता दें कि राहुल के भोपाल दौरे को कांग्रेस के लिए "संगठनात्मक नवचेतना" का प्रतीक माना जा रहा है। उनका दौरा पुराने समर्पित नेताओं को अहमियत और निष्क्रिय नेताओं की छुट्टी का संकेत भी है। उनका पूरा फोकस मौजूदा स्थिति समझकर एमपी में पार्टी को आगे ले जाना है। इसी क्रम में वह आज साथ राहुल करीब 6 घंटे भोपाल में रहेंगे। जहां कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में लगातार तीन बैठकें लेंगे। वहीं दोपहर बाद रवीन्द्र भवन में जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के अधिवेशन को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का यह दौरा इसलिए भी खास है कि 3 दिन पहले 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में एक विशाल महिला महासम्मेलन को संबोधित किया था। इसके जबाव में राहुल भोपाल पहुंचे हैं।

जानिए भोपाल में राहुल गांधी का शेड्यूल

  • राहुल गांधी की बैठकें दो मुख्य स्थानों पर होंगी—PCC मुख्यालय और रवीन्द्र भवन सभागार।
  • सुबह 11 बजे से PCC में बैठकें शुरू होंगी।
  • दोपहर 2:30 बजे से रवीन्द्र भवन में बड़े स्तर की बैठकें होंगी।

बैठकों का शेड्यूल क्या रहेगा शेड्यूल?

  • 11:00 - 12:00: राजनीतिक मामलों की समिति
  • 12:00 - 12:30: सांसदों और विधायकों के साथ संवाद
  • 12:30 - 1:30: AICC पर्यवेक्षकों और प्रभारियों के साथ बैठक
  • 1:30 - 2:30: अनौपचारिक चर्चाएं
  • 2:30 - 4:00: ब्लॉक, जिला अध्यक्ष, AICC प्रतिनिधियों के साथ सम्मेलन

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert