
Rahul Gandhi Bhopal Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वह सबसे पहले भोपाल में पीसीसी दफ्तर पहुंचे, जहां वो एमपी कांग्रेस पीएसी की बैठक ले रहे हैं। इस मीटिंग में एमपी के सभी सीनियर नेता मौजूद हैं। हालांकि नकुलनाथ इसमें मौजूद नहीं हैं। बता दें कि जैसे ही राहुल भोपाल एयरपोर्ट से निकले तो रास्ते में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी गाड़ी के आगे आए और काफिले को रोक लिया। जमकर राहुल गांधी के नारे लगाए। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें हटाकर रास्ता साफ कराया, बताया जाता है कि इस दौरान हुई धक्कामुक्की में कुछ कार्यकर्ता सड़क पर भी गिर गए। हालांकि विरोध क्यों किया…इसके पीछे की वजह क्या है…यह अभी साफ नहीं हुआ है।
बता दें कि राहुल गांधी एक दशक बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय (PCC) पहुंचे हैं। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने दफ्तर के बाहर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि दी। इसके बाद मध्य प्रदेश के कांग्रेस के सीनियर नेताओं से मुलाकात की। हालांकि भोपाल एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार समेत कई नेता पहुंचे हुए थे।
बता दें कि राहुल के भोपाल दौरे को कांग्रेस के लिए "संगठनात्मक नवचेतना" का प्रतीक माना जा रहा है। उनका दौरा पुराने समर्पित नेताओं को अहमियत और निष्क्रिय नेताओं की छुट्टी का संकेत भी है। उनका पूरा फोकस मौजूदा स्थिति समझकर एमपी में पार्टी को आगे ले जाना है। इसी क्रम में वह आज साथ राहुल करीब 6 घंटे भोपाल में रहेंगे। जहां कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में लगातार तीन बैठकें लेंगे। वहीं दोपहर बाद रवीन्द्र भवन में जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के अधिवेशन को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का यह दौरा इसलिए भी खास है कि 3 दिन पहले 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में एक विशाल महिला महासम्मेलन को संबोधित किया था। इसके जबाव में राहुल भोपाल पहुंचे हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।