
Major breakthrough in Raja Raghuwanshi murder case! राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा मोड़ तब आया, जब पुलिस ने उस ई-रिक्शा चालक सुनील को पकड़ लिया, जिसने विशाल चौहान द्वारा बुक किया गया ऑटो चलाया था। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद एक ट्रॉली बैग में सबूत और नकदी भरकर उसे देवास नाका स्थित फ्लैट में भेजा गया था।
विशाल ने ट्रॉली बैग को नंदबाग कॉलोनी से उठवाया और देवास नाका स्थित फ्लैट में सोनम तक पहुंचवाया। पुलिस को शक है कि इस बैग में 5 लाख रुपये कैश और एक पिस्टल थी, जिसका उपयोग हत्या में हुआ हो सकता है।
शिलांग पुलिस ने शिलाम जेम्स को हिरासत में लिया है, जो उस फ्लैट की बिल्डिंग को ठेके पर लेकर किराये से चला रहा था। सीसीटीवी फुटेज में शिलाम को अपनी कार में वही संदिग्ध बैग ले जाते देखा गया है, जबकि उसने दावा किया था कि "बिल्डिंग में DVR ही नहीं है।"
ऑटो चालक सुनील ने पुष्टि की कि उसे 310 रुपये में बुक किया गया था और विशाल ने उसे फ्लैट तक बैग पहुंचाने के लिए भेजा था। वहां एक अज्ञात व्यक्ति ने पैसे देकर बैग ले लिया। इससे पुलिस को विश्वास है कि हत्या के बाद सबूत नष्ट करने की कोशिश की गई।
शिलांग पुलिस अशोकनगर निवासी एक गार्ड की भी तलाश कर रही है, जिसने संभवतः अंदरूनी जानकारी देकर हत्या की साजिश में मदद की। माना जा रहा है कि यह गार्ड पहले उसी बिल्डिंग में तैनात था।
शिलांग पुलिस की विशेष टीम पिछले 6 दिनों से इंदौर में डेरा डाले हुए है। सोनम, विशाल, राज कुशवाह और अन्य आरोपियों से गहन पूछताछ चल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि हत्या का पूरा तानाबाना जल्द सामने आएगा। राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ट्रॉली बैग, फ्लैट मालिक और ऑटो चालक की कड़ी जोड़ने के बाद यह मामला अब प्री-प्लांड मर्डर और सबूत मिटाने की साजिश की ओर इशारा कर रहा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।