रतलाम से इंदौर जाने वाली डेमू ट्रेन में लगी भीषण आग: लपटों ने दो बोगियों को जला दिया, चीखते हुए भागे यात्री

मध्य प्रदेश के रतलाम से ट्रेन हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां इंदौर जाने वाली डेमू ट्रेन की बोगियों में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दो बोगियों को लपटों ने अपने कब्जे में ले लिया।

रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम से ट्रेन हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां इंदौर जाने वाली डेमू ट्रेन की बोगियों में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दो बोगियों को लपटों ने अपने कब्जे में ले लिया। घटना की जा्नकारी लगते ही रेलवे विभाग के अधिकारी और फायर टीम मौके पर पहुंची है।

भीलवाड़ा से अंबेडकरनगर जा रही थी ट्रेन

Latest Videos

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा रविवार सुबह करीब 6: 30 बजे प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त हुआ जब ट्रेन भीलवाड़ा - अंबेडकरनगर डेमू ट्रेन इंदौर जा रही थी। अचानक से दो बोगियों में आग लग गई। अच्छी बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। वहीं सूचना मिलते ही वरिष्ठ रेल अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस और फायर टीम स्थानीय लोगो की मदद से आग को बुझाने में लगी हुई है।

यात्रियों ने ट्रेन की चैन खींची और फटाफट ट्रेन से कूद गए

आग देखते ही देखते इतनी तेज हुई कि यात्री कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग फैल गई और बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी। इससे यात्री अपना सामान निकाल कर दूर जाकर खड़े हो गए। आग इतनी भयावह लगी थी कि काफी दूर से ट्रेन से आग की लपटें ऊपर तक उठती हुई दिखाई दे रहीं थीं। आलम यह था कि दो बोगियां कुछ ही देर में जलकर खाक हो गईं। वहीं कुछ यात्रियों ने इमरजैंसी नबर तो कुछ ने ट्रेन की चैन खींचकर हाददे की जानकारी दी। अभी तक ट्रेन में आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चला है।

ट्रेन में आग लगने के बाद पैदल चल रहे सभी यात्री

बता दें कि रेलवे के अधिकारियों ने डेमू ट्रेन में आग लगने के एक घंटे बाद 7:50 पर सभी यात्रियों को उतार दिया गया। जिसके बाद सभी पैसेंजर पैदल ही प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन से 6 किलोमीटर दूर फोर लेन स्थित रत्तागिरी गिरी की ओर जा रहे हैं। यहीं से दूसरी ट्रेन में वह सवार होंगे। डेमू ट्रेन को पटरी से हटाया जा रहा है। ताकि बाकी ट्रेन बाधित नहीं हो।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts