आदिपुरुष का धार्मिक रिव्यू: 'फिल्म में क्यों मिला मुस्लिम पात्र को अभिनय' रावण के किरदार पर उठे सवाल के बीच साधु-संत ने कही बड़ी बात

आदिपुरुष फिल्म को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं उज्जैन में साधु संत ने भी यह फिल्म देखी और रावण के किरदार को लेकर सवाल उठाया। इस फिल्म को युवाओं के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

Adipurush Review: आदिपुरुष फिल्म को रामयण प्रेमियों के लिए एक तोहफे की तरह से प्रस्तुत किया गया है। इस फिल्म को डायरेक्टर ओम राउत ने मार्डन टच देने का भरपूर प्रयास किया है। इस फिल्म में राम के वनवास और अयोध्या वापसी तक के भाग को दिखाया गया है। कहानी की शुरुआत से लेकर अंत तक की फिल्म को दर्शकों की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि रावण की अभिनय को लेकर वह थोड़ा सा मायूस जरूर नजर आते हैं। इस फिल्म के डॉयलॉग में व्हाट्सऐप की भाषा का इस्तेमाल भी नजर आता है। उदाहरण के तौर पर तेरे बाप की जली और बुआ का बागीचा नहीं है जैसे डायलॉग को युवा पीढ़ी काफी पसंद कर रही है लेकिन पुरानी पीढ़ी के लोग इस उतना नहीं पसंद कर रहे। 

वहीं सैफ अली खान के द्वारा रावण का किरदार अदा किए जाने पर भी लोगों की नाराजगी देखने को मिली। उनका कहना है कि आखिर क्यों इस फिल्म में सैफ अली खान के द्वारा इस किरदार को अदा किया गया। उज्जैन के साधु-संत ने यह फिल्म देखी और इसकी सराहना भी की। हालांकि कुछ चीजों को लेकर उन्होंने असंतोष जाहिर किया। इसी कड़ी में सैफ अली खान के फिल्म का हिस्सा होने पर भी उनके द्वारा सवाल उठा गए। 

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video