
मध्य प्रदेश की रीवा पुलिस एक ऐसे शख्स की तलाश कर रही है, जो अपनी ही पत्नी को पोर्न स्टार बनाना चाहता था। आरोपी ने बीवी को इस फील्ड में उतारने के लिए जो ट्रिक अपनाई वह शर्मनाक था। उसने पहले पत्नी का अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब इसी हैवान पति के खिलाफ महिला ने केस दर्ज कराया है। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया। आरोपी के मोबाइल की लोकेशन मुंबई बता रही है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी को पोर्न साइ्टस देखने की लत थी, वह घंटों अश्लील वीडियो देखता रहता रहता था। इतना ही नहीं वह पोर्न फिल्म में काम करने वालों को अपना आदर्श मानने लगा था। इसी के चलते वह खुद और पत्नी को पोर्न स्टार बनाना चाहता था। जिसके चलते उसने बीवी के 13 मिनट 14 सेकंड का निजी वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर इसे शेयर कर दिया।
पत्नी और परिवार ने जब यह सब देखा तो उनके होश उड़ गए। पत्नी ने विरोध करते हुए उससे बहस कि तो आरोपी ने कहा कि उसे इसका कोई पछतावा नहीं है। मैंने यह सब जानबूझकर किया है। आरोपी का मानना था कि वह पोर्न स्टार बनने में ज्यादा फेमस हो जाएगा। वहीं पत्नी का कहना है कि आरोपी ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी, ऐसे शर्मनाक वीडियो अपलोड किए हैं कि वह किसी को मुंह दिखाने के लाइक नहीं रही। रोज ऐसे ऐसे फोन आते हैं कि जैसे कि वह यही सब काम करते हैं। ऐसा आदमी पति नहीं, एक हैवान है। जिसने सोशल मीडिया के अलावा इन वीडियो को रिश्तेदारों और दोस्तों तक भेज दिया, जिससे वह सामाजिक रूप से अपमानित महसूस कर रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।