MP की सबसे दर्दनाक खबर: देवरानी-जेठानी और नानी-नातिन की एक साथ मौत

मध्य प्रदेश के सागर जिले के कोपरा गांव में एक कुएं में चार महिलाओं के शव मिले हैं, जिनमें दो देवरानी-जेठानी और एक नानी-नातिन शामिल हैं। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सागर, मध्य प्रदेश के सागर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कुएं में एक परिवार की तीन महिलाएं और एक बच्ची की लाशें लटकी मिली हैं। मरने वालों में बुर्जुग महिला से लेकर एक बच्ची शामिल है। इन चारों का आपस में देवरानी-जेठानी और नानी-नातिन का रिश्ता था, जो उनकी मौत के साथ हमेशा के लिए खत्म हो गया।

इस खबर के बाद पूरे गांव में हड़कंप

Latest Videos

दरअसल, यह दुखद खबर शनिवार सुबह मामला देवरी थाना क्षेत्र के कोपरा गांव से सामने आया है। जहां दो महिलाएं कुएं में फंदे पर लटकी मिलीं, तो बुजुर्ग महिला और बच्ची का शव पानी में मिला। इस खबर के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं खबर लगते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम पहुंची। शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

देवरानी-जेठानी और नानी-नातिन की क्यों हुई एक साथ मौत

मामले की जांच कर रहे देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया मृतक महिलाओं की पहचान भागवती बाई (65), आरती लोधी (35), भारती लोधी (29) और एक 6 साल की बच्ची रोमिका लोधी के रूप में की गई है। भारती और आरती रिश्ते में देवरानी-जेठानी थीं। तो वहीं भागवती और रोमिका लोधी नानी-नातिन थीं। चारों की मौत की वजह का अभी पता नहीं चला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।

अब घर खाली कोई नहीं रहने वाला...

पुलिस ने बताया कि एक साल पहले छोटे भाई सोनू लोधी की पत्नी ने जहर खाकर सुसाइड किया था। जिसके चलते सोनू और आरती का पति करोड़ी एक साल से जेल में सजा काट रहे हैं। वहीं मृतका भारती का पति किशोरी फरार है। यानि पूरा परिवार अब नहीं बचा किसी की मौत हो गई तो कई जेल में तो कई फरार चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें-मां की ममता में छिपी थी मौत, किया ऐसा कांड 1 पल में खत्म गया हंसता-खेलता परिवार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान