MP की सबसे दर्दनाक खबर: देवरानी-जेठानी और नानी-नातिन की एक साथ मौत

Published : Sep 14, 2024, 02:54 PM IST
Sagar News four women  dead bodies found in the well

सार

मध्य प्रदेश के सागर जिले के कोपरा गांव में एक कुएं में चार महिलाओं के शव मिले हैं, जिनमें दो देवरानी-जेठानी और एक नानी-नातिन शामिल हैं। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सागर, मध्य प्रदेश के सागर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कुएं में एक परिवार की तीन महिलाएं और एक बच्ची की लाशें लटकी मिली हैं। मरने वालों में बुर्जुग महिला से लेकर एक बच्ची शामिल है। इन चारों का आपस में देवरानी-जेठानी और नानी-नातिन का रिश्ता था, जो उनकी मौत के साथ हमेशा के लिए खत्म हो गया।

इस खबर के बाद पूरे गांव में हड़कंप

दरअसल, यह दुखद खबर शनिवार सुबह मामला देवरी थाना क्षेत्र के कोपरा गांव से सामने आया है। जहां दो महिलाएं कुएं में फंदे पर लटकी मिलीं, तो बुजुर्ग महिला और बच्ची का शव पानी में मिला। इस खबर के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं खबर लगते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम पहुंची। शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

देवरानी-जेठानी और नानी-नातिन की क्यों हुई एक साथ मौत

मामले की जांच कर रहे देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया मृतक महिलाओं की पहचान भागवती बाई (65), आरती लोधी (35), भारती लोधी (29) और एक 6 साल की बच्ची रोमिका लोधी के रूप में की गई है। भारती और आरती रिश्ते में देवरानी-जेठानी थीं। तो वहीं भागवती और रोमिका लोधी नानी-नातिन थीं। चारों की मौत की वजह का अभी पता नहीं चला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।

अब घर खाली कोई नहीं रहने वाला...

पुलिस ने बताया कि एक साल पहले छोटे भाई सोनू लोधी की पत्नी ने जहर खाकर सुसाइड किया था। जिसके चलते सोनू और आरती का पति करोड़ी एक साल से जेल में सजा काट रहे हैं। वहीं मृतका भारती का पति किशोरी फरार है। यानि पूरा परिवार अब नहीं बचा किसी की मौत हो गई तो कई जेल में तो कई फरार चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें-मां की ममता में छिपी थी मौत, किया ऐसा कांड 1 पल में खत्म गया हंसता-खेलता परिवार

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert