
Satna news: सतना जिले के कोलगवां में एक दिल छू लेने वाली घटना हुई, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। एक कुत्ता, जिसे आमतौर पर सिर्फ जानवर समझा जाता है, इस बार फरिश्ते की भूमिका निभाता नजर आया। सुबह-सुबह जब डॉ. सुधीर जैन दूध लेने निकले, तो उन्हें एक कुत्ते की लगातार भौंकने की आवाज सुनाई दी। कुत्ता कुएं के पास लगातार भौंक रहा था, जिससे साफ लग रहा था कि कुछ असामान्य है।
डॉ. जैन ने कुत्ते की आवाज पर ध्यान देते हुए कुएं में झांका तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। कुएं में एक नवजात बच्चा रो रहा था और उसकी स्थिति गंभीर लग रही थी। यह देखकर डॉ. जैन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोलगवां थाना पुलिस और नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। रस्से के सहारे फायरकर्मी कुएं में उतरे और स्थानीय लोगों की मदद से लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद नवजात बच्चे को सकुशल बाहर निकाला गया। इस बचाव अभियान में खास बात यह रही कि बच्चे के साथ एक छोटा डॉगी भी कुएं में था, जिसे बाद में सुरक्षित बाहर लाया गया।
नवजात बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर नजर रख रही है। बच्चे की जान बचाने वाले इस अनोखे फरिश्ते — कुत्ते — की वजह से सभी ने राहत की सांस ली है।
यह घटना न केवल नवजात बच्चे के लिए एक चमत्कार साबित हुई, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जानवरों में भी इंसानियत और सहानुभूति कितनी गहरी होती है। कुत्ते की सतर्कता और उसकी भौंक ने मासूम की जान बचाई, जिससे इस घटना ने हर किसी का दिल जीत लिया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।