
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के सतना से एक ऐसी दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर दिया है। जहां एक घर के दो दिन में दो चिराग हमेशा के लिए बुझ गए। यानि 24 घंटे के अंदर दो सगी बहनों की सांप के डसने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
दरअसल, यह दुखद घटना सतना जिले के छींदा खम्हारिया खुर्द की है। जहां गांव में जमीदार साहू की 10 साल की बेटी सपना साहू गुरुवार देर रात घर में सोते वक्त सांप ने डस लिया। परिवार उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया, लेकिन पहुंचते ही उकी मौत इसी दौरान जहरीले सांप ने उसे काट लिया। परिवार उसे इलाज के लिए ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई। बता दें कि सपना 5वीं की छात्रा थी। पिता ने बताया कि जब सपना को सांप ने काटा तो हमने सोचा के किसी मच्छर ने काटा होगा। लेकिन अचानक से पैर में तेज दर्द हुआ तो समझ गए कि किसी सांप ने बच्ची को काटा है।
साहू परिवार एक बेटी की मौत का मातम मना ही रहा था कि शुक्रवार को उनकी दूसरी बड़ी बेटी निशा साहू (17) को भी सांप ने डस लिया। परिजन उसे भी सतना जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद निशा को मृत घोषित कर दिया। साहू परिवार लगातार दो दिन में दो बेटियों की मौत से टूट गया है और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। हर कोई इस दुखद घड़ी में हिम्मत रखने की सलाह देने उनके घर पहुंच रहा है। निशा ने बहुत पहले अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।
बता दें कि किंग कोबरा, रसेल वाइपर, सॉ-स्केल्ड वाइपर और कॉमन करैत जैसे बेहद जहरीले सांप हैं, ये चार सबसे खतरनाक माने जाते हैं। इन प्रजातियों में सिनैप्टिक न्यूरोटॉक्सिन और कार्डियोटॉक्सिन ज़हर पाया जाता है। यह जहर सिर्फ शरीर को नहीं, पूरे तंत्र को शून्य कर देता है।
यह घटना असामान्य जरूर है, लेकिन यह साफ करता है कि आम लोगों को सांप के काटने के बाद क्या करना चाहिए, अगर आपको पता लग जाता है कि सांप ने काटा है तो सबसे पहले एम्बुलेंस को कॉल करें, फिर पास के किसी अच्छे डॉक्टर या अस्पताल जाएं। जिस व्यक्ति को काटा गया है उसे स्थिर रखें और उसे शांत रहने में मदद करें।सही जागरूकता न होने से मरीज और आसपास के लोग खतरे में पड़ सकते हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।