Public Holiday: 12 फरवरी को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और बैंक, जानें वजह

Published : Feb 08, 2025, 04:50 PM IST
Public Holiday

सार

12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान सारे स्कूल, कॉलेज, बैंक सब बंद रहेंगे। आइए जानते हैं क्या है वजह। 

Public Holiday: मध्यप्रदेश में छात्रों और सरकारी कर्मचारियों को इस महीने 2 छुट्टियां मिलने वाली है। 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान सारे स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के कारण भी स्कूलों और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

क्यों मनाते हैं रविदास जयंती

हर वर्ष माघ मास की पूर्णिमा के दिन संत रविदास जी की जयंती मनाई जाती है। इस दिन को रविदासिया धर्म के अनुयायियों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है।गुरु रविदास जी की जयंती के इस पावन अवसर पर देश-विदेश से श्रद्धालु भारत आते हैं और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं। भक्तगण पवित्र नदियों व संगम में स्नान कर पूजा-अर्चना करते हैं और संत रविदास जी के उपदेशों का स्मरण करते हैं।

यह भी पढ़ें: औरत क्यों जल्दी डिप्रेशन की हो जाती हैं शिकार, जानें सबकुछ

तीन छुट्टी लेने की मिलेगी अनुमति

मध्यप्रदेश सरकार के आधिकारिक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, इसके अतिरिक्त फरवरी में कुछ ऐच्छिक अवकाश भी निर्धारित हैं, जिनका लाभ पात्र कर्मचारी अपनी सुविधा अनुसार ले सकते हैं। बता दें कि कर्मचारियों को 68 ऐच्छिक छुट्टियों में से अपनी इच्छा के अनुसार अधिकतम तीन दिन की छुट्टियां लेने की अनुमति होगी। तीन से अधिक छुट्टियां स्वीकृत नहीं की जाएंगी।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी