शिवराज की 'लाडली बहना' को लाठी-डंडों से पीटा, वजह मुस्लिम महिला ने BJP को दिया वोट

Published : Dec 09, 2023, 02:37 PM ISTUpdated : Dec 09, 2023, 02:44 PM IST
sehore news

सार

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां भाजपा को वोट देने पर एक मुस्लिम महिला के साथ उसके ही सगे देवर ने लाठी-डंडों के साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया...लेकिन आरोपी को अभी तक नहीं पकड़ा है।

सीहोर. मध्य प्रदेश में लाडली बहनाओं ने बीजेपी को बंपर वोटिंग करके बीजेपी को जीत दिलवा दी। लेकिन सीहोर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां भाजपा को वोट देने पर एक मुस्लिम महिला के साथ उसके ही सगे देवर ने लाठी-डंडों के साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया...लेकिन आरोपी को अभी तक नहीं पकड़ा है।

कलेक्टर को महिला ने बताई पूरी घटना

दरअसल, यह घटना सीहोर जिले के अहमदपुर थाने इलाके के बरखेड़ा गांव का है। जहां समीना खां नाम की मुस्लिम महिला शुक्रवार को जिला कलेक्टर के पास गुहार लगाने के लिए पहुंची थी। पीड़ित युवती ने कलेक्टर से मुलाकात कर कहा कि वह चार दिसंबर की रात अपने पति और बच्चों के साथ बीजेपी की जीत का जश्न मना रही थी। इसी बीच मेरा देवर जावेद खां घर पर आया और गाली देते हुए बोला-तुमने मना करने के बाद भी बीजेपी को वोट क्यों किया। जब मैंने कहा कि मेरी मर्जी में कहीं भी वोट करूं तुम कौन होते हो...बस इसी बीत पर वह आगबबूला हो गया और लाठी-डंडों से मेरी और बच्चों की पिटाई करने लगा।

जब मु्स्लिम महिला की पंडित जी ने बचाई जान

कलेक्टर से बात करते वक्त समीना रोने लगी और रोते हुए बोली-मारपीट करते हुए देवर जावेद खां और उसकी पत्नी उजमा ने कहा कि अगर आगे से हमने उसकी बात नहीं मानी तो वह हमारी हत्या कर देगा। उसने पूरे परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दी है। अगर उस दिन मेरे पड़ोसी पंडित विद्या सागर मुझे बचाने नहीं आए होते तो वो तो उसी दिन मुझे मार डालता। किसी तरह पंडित जी ने मुझे उसके चंगुल से बचाया। महिला ने कलेक्टर से आरोपी को पकड़ने की गुहार लगाई है। वहीं डीएम साहब ने संबंधित थाने क्षेत्र पुलिस को मामले पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BJP कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का क्या है MP कनेक्शन, बिहार से ज्यादा यहां खुशी
ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य