Sehore Borewell Rescue Update: सृष्टि को बचाने की जंग जारी, जानिए कैसे बोरवेल में जा गिरी मासूम, देखें Video

सीहोर के मासूम बच्ची सृष्टि के बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया। बच्ची को बचाने के लिए अभियान (Sehore Borewell Rescue) जारी है। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रेस्क्यू अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है।

Sehore Srishti Rescue Operation : मध्य प्रदेश के सीहोर में ढाई साल की बच्ची तकरीबन 300 फीट गहरे बोरवेल के गड्डे में गिर गई। बताया जा रहा है कि बच्ची 25 फीट की गहराई पर फंसी थी। हालांकि बाद में वह और नीचे चली गई। मासूम को बचाने के लिए 19 घंटे से भी ज्यादा समय से रेस्क्यू अभियान जारी है। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बचाव अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है। 
जानकारी के अनुसार मुंगावली गांव के रहने वाले राहुल कुशवाहा की बच्ची सृष्टि के बोरवेल में गिरने की घटना उस दौरान सामने आई जब वह खेत में खेल रही थी। खेल-खेल में ही बच्ची के बोरवेल में गिरने के बाद राहत और बचाव अभियान की शुरुआत हुई। प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि जेसीबी और पोकलेन मशीन से समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। बच्ची की हरकतों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया जा रहा है। 

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video