मध्यप्रदेश पुलिस ने शाहपुरा एसडीएम निशा शर्मा की हत्या का खुलासा कर दिया है। हैरानी की बात तो यह है कि महिला एसडीएम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनके पति ने ही की है।
डिंडौरी. मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के अंतर्गत आनेवाले शाहपुरा एसडीएम निशा शर्मा की हत्या का खुलासा सोमवार को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया है। पुलिस ने एसडीएम की हत्या के मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का खुलासा खुद एसपी ने किया है।
24 घंटे में हत्या का खुलासा
डिंडौरी एसडीएम निशा नापित शर्मा की हत्या से हड़कंप मच गया था। इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा दिया है। इस मामले में बालाघाट रेंज के आईजी मुकेश श्रीवास्तव और एसपी अखिल पटेल ने बताया कि एसडीएम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनके पति मनीष शर्मा ने की है।
पूछताछ में पति ने खोल दिया राज
मनीष शर्मा अपनी एसडीएम पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। उनकी नाक और मुंह से खून टपक रहा था। इस कारण पुलिस को शंका थी कि उनकी तबियत खराब नहीं हुई, बल्कि उनकी हत्या कर दी गई है। इसी के चलते पुलिस ने विशेष टीम बनाकर एसडीएम की मौत की जांच की, इस मामले में जब उनके पति से पूछताछ की तो उसने खुद हत्या का खुलसा कर दिया।
वाशिंग मशीन से धो दिए कपड़े
पुलिस ने जब जांच की तो उन्हें एसडीएम निशा के घर से उनके तकिये, चादर और कपड़े पर खून लगा हुआ मिला, जिसे उनके पति ने वाशिंग मशीन से धोकर रख दिया था। पुलिस की पूछताछ में एसडीएम के पति मनीष ने बताया कि उन्होंने निशा का तकिये से मुंह दबाकर हत्या की थी। जब वे उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे तो निशा के मुंह और नाक से खून टपक रहा था। इस कारण उन्होंने अस्पताल ले जाकर कहा कि तबियत खराब है।
शादी डॉट कॉम के जरिये शादी
पुलिस ने बताया कि मनीष और एसडीएम निशा की शादी साल 2020 में ही हुई थी। दोनों शादी डॉट कॉम के जरिये एक दूसरे के सम्पर्क में आए थे। लेकिन शादी के बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। क्योंकि बैंक, बीमा और अन्य में निशा ने मनीष को नॉमिनी के रूप में नहीं जोड़ा था। इस कारण आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था।