शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, आग लगने से पहले पायलट ने लगाई छलांग

Published : Feb 06, 2025, 03:55 PM ISTUpdated : Feb 06, 2025, 04:11 PM IST
shivpuri air force plane crashes iaf mirage 2000 fighter plane accident

सार

शिवपुरी में एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। प्लेन के गिरने से पहले ही दोनों पायलट पैराशूट के जरिए कूद गए…जिससे उनकी जान बच गई। बता दें कि यह मिराज 2000 लड़ाकू विमान बताया जा रहा है।

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एयरफोर्स का एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। यह हादसा एक खेत में हुआ है, गनीमत यह रही कि विमान के गिरने से पहले दोनों पायलट पैराशूट खोलकर कूद गए। दोनों सलामत हैं, लेकिन एक घायल पायलट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह विमान मिराज 2000 लड़ाकू विमान

दरअसल, यह हादसा शिवपुरी जिले के सुनारी चौकी क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को हुआ। यह विमान दो सीटों वाला मिराज 2000 लड़ाकू विमान बताया जा रहा है। जिसका हादसा उस वक्त हुआ जब इसने नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि उड़ते वक्त विमान का बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे जा गिरा।

विमान नीचे गिरते ही आग का गोला बना गया

बता दें कि विमान नीचे खेत में गिरते ही आग का गोला बना गया। वहीं हादसे की खबर लगते ही शिवपुरी जिला प्रशासन और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एयरफोर्स के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है।

जख्मी पायलट की तस्वीर आई सामने

बता दे कि हादसे के वक्त क्रैश विमान और उसको चला रहे पायलटों की तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें विमान को देखा जा सकता है कि वह जलकर पूरी तरह खाक हो गया। वहीं पायलट दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं। दोनों को ग्वालियर ले जाया जा रहा है। इसी बीच एक पायलट की तस्वीर सामने आई है, जहां वो घायल दिख रहा है, लेकिन मोबाइल से किसी से बात भी कर रहा है। जैसे ही विमान के गिरने की खबर गांव के लोगों को पता चली तो उसे देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी