
Shivpuri News: MP के शिवपुरी के देहात थाने के अंतर्गत एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया। शुरुआत में पीड़िता ने जहर खाने की शिकायत की थी, लेकिन बाद में उसने बताया कि उसने जहर नहीं खाया है। इस खुलासे ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी।
पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए, जिनमें उसने बताया कि पिछले दो साल से उसका 25 वर्षीय चाचा ही उसका दैहिक शोषण कर रहा था। शुरुआत में चाचा गांव में रहता था, जहां पहली बार शोषण हुआ। इसके बाद वह करीब छह-सात महीने पहले शिवपुरी आकर पीड़िता के घर रहने लगा और लगातार शोषण करता रहा।
गर्भावस्था के दौरान जब पीड़िता ने चाचा को अपनी स्थिति के बारे में बताया, तो उसने घर छोड़ दिया और वापस गांव चला गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर गंभीर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि डर के कारण उसने परिवार के किसी सदस्य को इस बात की जानकारी नहीं दी। जब वह गर्भवती हुई, तब जाकर चाचा को इस बारे में बताया। इसके बाद चाचा घर छोड़कर गांव वापस चला गया।
पीड़िता के बयान से पता चला कि वह बहुत डरती थी और किसी को भी अपनी व्यथा बताने में असमर्थ थी। इस भय और दबाव के कारण उसने चुप्पी साधी, लेकिन बच्चे के जन्म के बाद सच्चाई सामने आ गई। यह मामला समाज में नाबालिगों की सुरक्षा और परिवार में चल रहे दुष्प्रभावों पर एक गंभीर चेतावनी है।
इस गंभीर मामले में पुलिस ने चाचा के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और न्याय दिलाया जाएगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।