शिवपुरी में दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

Published : Nov 28, 2024, 06:02 PM ISTUpdated : Nov 28, 2024, 06:05 PM IST
CM Mohan Yadav

सार

शिवपुरी में सिंचाई को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप सरपंच परिवार पर है। सीएम ने मामले का संज्ञान लिया और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दिन पहले जो घटना घटी उसने हर किसी को झकझोर दिया। कैसे खेत में सिंचाई को लेकर दबंगों ओर एक युवक का विवाद हुआ और फिर दबंगों ने पाइप और लाठी-डंडों से उसे बुरी तरह पीट-पीटकर मार डाला। बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सरपंच और उसके परिवार के लोग हैं। वहीं अब इस मामले में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया है।

सीएम बोले-मध्यप्रदेश में ऐसी क्रूरता का कोई स्थान नहीं

शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में नल कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में एक युवक को गंभीर चोट आई, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने का समाचार बहुत ही दुःखद है। मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं। मैंने प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी को घटना स्थल पर पहुँच कर पीड़ित परिवार से मिलने हेतु निर्देशित किया है, आप सहायता राशि का चेक भी पीड़ित परिवार को प्रदान करेंगे। मध्यप्रदेश में ऐसी क्रूरता एवं अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है। हमारी सरकार इस तरह के अराजक लोगों के प्रति गंभीर है। पुलिस कार्रवाई में 8 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी