मध्य प्रदेश में फिर भरे जा रहे ‘लाडली बहना योजना’ के फॉर्म, जानिए कैसे करें आवेदन और क्या हैं जरूरी शर्तें

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की गेमचैंजर स्कीम मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन अब एक बार फिर से यानि 25 जुलाई से भरना शुरू हो गए हैं। इस बार कुछ बदलाव किए गए हैं। अब 21 साल की महिलाओं भी इस योजना में शामिल होंगी।

भोपाल. मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं का भी चुनावी रंग दिखने लगा है। बीजेपी और कांग्रेस नेता जनता को लुभाने के लिए कई घोषणाएं कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान कर दिया है कि लाडली बहना योजना के आवेदन फिर से भरे जाएंगे। जो बहने इस योजना का अब तक लाभ नहीं उठा पाईं वह महिलाएं आवेदन कर सकती है।

25 जुलाई से भर जाएंगे लाडली बहना योजना के आवेदन

Latest Videos

दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के मुताबिक, लाडली बहना योजना का लाभ लेने से जो महिलाएं वंचित रह गईं हैं उनके लिए सरकार ने फिर से यह मौका दिया है। जिसके आवेदन की आज 25 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इच्छुक पात्र महिलाएं आवेदन कर सकती है। में इस योजना में कुछ बदलाव भी किए गए है जिसके बाद अब 21 साल की महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती है। इसके अलावा जिन किसानों के पास ट्रैक्टर या अन्य वाहन है वह महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकतीं है।

लाडली बहना योजना में केवाईसी करवाना अनिवार्य

बता दें कि इस स्कीम के लिए आवदेन भरने से पहले महिलाओं और बहनों को केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा। बताया जा रहा है कि इस बार लाड़ली बहना पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसकी अंतिम सूची 21 अगस्त तो दावे आपत्ति 25 अगस्त तक लिए जाएंगे। इसके बाद 31 अगस्त को अंतिम सूची जारी होगी।

आगे महिला को मिलेंगे 3 हजार रुपए महीने

लाडली बहना योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1000 हजार रुपए देती है। अभी तक दो माह की राशि लाभार्थियों को खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बार ऐलान कर चुके हैं कि आने वाले समय में महिलाओं को एक हजार की वजह तीन हजार दिए जाएंगे। यानि लाडली बहना योजना की राशि तीन गुनी हो जाएगी। शिवराज सरकार की यह योजना विधानसभा चुनाव के हिसाब से रामबाण स्कीम कही जा रही है। जिसकी चर्चा पूरे देशभर में हो रही है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने भी ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह 1500 रुपए महीने महिलाओं के खाते में डालेंगे।

कब से भर जाएंगे, कैसे करें आवेदन और क्या हैं लाडली बहना योजना की जरूरी शर्तें

लाड़ली बहना योजना शिवराज का गेम चेंजर स्कीम

बता दें कि शिवराज सरकार के लिए लाडली बहना योजना गेम चेंजर साबित हो सकती है। राजनीतिक जानकारो का कहना है कि भाजपा सरकार ने यह स्कीम चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं बनाई है। जिसका लाभ आने वाले विधानसभा चुनाव में मिल सकता है। क्योंकि 1.25 करोड़ महिलाओं को इसका लाभ प्राप्त हुआ है। इस तरह यह एक तरह की एक ऐतिहासिक योजना है और इसका प्रभाव समाज के सभी वर्गों पर पड़ेगा, क्योंकि महिलाएं घर चलाती हैं। इस एक हजार के बदले में महिलाएं भाजपा को वोट कर सकती हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी