मुख्यमंत्री शिवराज ने परिवार संग की महाकाल की पूजा, बारिश की कामना पूरी होने पर टेका मत्था

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को परिवार के साथ उज्जैन में महाकाल की पूजा की। प्रदेश में बारिश की प्रार्थना पूरी होने पर उन्होंने परिवार संग मकाकाल के दर्शन कर पूजन किया.

 

उज्जैन। प्रदेश में बारिश न होने से खराब हो रही फसलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगभग दो सप्ताह पहले महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजन करवाया था। महाकाल ने उनकी प्रार्थना स्वीकार कर ली और प्रदेश में मानसून दोबारा लौटने के साथ अच्छी बारिश हुई। इस पर सोमवार को आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्मपत्नी साधना सिंह और पुत्र कुणाल के साथ बाबा महाकाल के दरबार में मत्था टेका और गर्भगृह में बाबा का पूजन किया। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नंदी हॉल में बैठकर शासकीय पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में विशेष पूजन अर्चन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित रहे। सीएम ने बारिश होने पर महाकाल को चढ़ावा चढ़ाया। इस दौरान महाकाल की आरती भी की गई।

Latest Videos

पढ़ें शिवराज जैसा कोई नहीं - एक ही बंदा काफी है, जौरा मुरैना में जोरदार बारिश के बीच मुख्यमंत्री चौहान ने दिया भाषण

गर्भगृह में परिवार संग की पूजा 
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज परिवार के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। यहां पंडित प्रदीप गुरु, पंडित दिलीप गुरु, पंडित यश गुरु के सानिध्य में मुख्यमंत्री शिवराज ने पत्नी और बेटे के साथ महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में महामृत्युंजय के मन्त्रों से बाबा महाकाल का अभिषेक किया। मुख्यमंत्री और उनका परिवार ने विधिवत बाबा महाकाल का दर्शन किया। इस दौरान शंख और डमरू का वादन भी होता रहा।

पढ़ें भैया शिवराज ने अब बहनों को दी पक्के घर की सौगात, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का किया ऐलान

नंदी हॉल में किया गया विशेष अनुष्ठान
महाकल के मंदिर स्थित नंदी हॉल में शासकीय पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में पूजन किया गया। मुख्यमंत्री और उनके परिवार की ओर से विशेष पूजन करवाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ मंत्रों को का जाप करते भी दिखाई दिए। भाजपा के कई कार्यकर्ता भी इस अनुष्ठान में शामिल हुए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार