बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को प्राणनाथ बताने वाली शिवरंजनी तिवारी (Shivranjani Tiwari) का शायराना अंदाज वाली वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में है। उन्होंने कहा है कि उन्हें बालाजी महाराज पर पूरा भरोसा है।
Shivranjani Tiwari Bageshwar Dham Yatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को प्राणनाथ बताने वाली शिवरंजनी (Shivranjani) इन दिनों खासा चर्चाओं में हैं। वह जब सिर पर कलश लेकर महोबा पहुंची तो उनका जमकर स्वागत हुआ। महिलाओं के द्वारा उनकी आरती भी उतारी गई। शिवरंजनी 16 जून को मध्य प्रदेश के गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम पहुंचेंगी और दरबार में शामिल होंगी।
शिवरंजनी के द्वारा गंगोत्री से सिर पर गंगाजल का कलश लेकर यह यात्रा की जा रही है। वहीं उनका शायराना अंदाज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह प्राणनाथ की आरती उतारने का गीत गा रही हैं। इसी के साथ वह कहती हैं कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की जय हो। हमारे प्रभू जी 15 तारीख से एकांतवास में जाने की बात कर रहे थे। हम आपकी भक्ति में बाधा नहीं बनना चाहते हैं। हम मंजिल के करीब पहुंच चुके हैं। हे प्रभू जी मुझे दर्शन देने की कृपा करें। मुझे मेरे बालाजी महाराज पर शत प्रतिशत भरोसा है। इसी के साथ वह शायरी पढ़ती हैं कि ह्रदय की पुकार कभी खाली नहीं जाती, प्रभु मंजूर करते हैं पुकार जब दिल से होती है। मुश्किल तो ये है बात बड़ी मुश्किल से बनती है। मुझे दर्शन देने की कृपा करें।