बागेश्वर धाम महाराज को 'प्राणनाथ' बताने वाली शिवरंजनी बनीं 'शायर', बालाजी पर भरोसा जताकर कही बड़ी बात, देखें Video

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को प्राणनाथ बताने वाली शिवरंजनी तिवारी (Shivranjani Tiwari) का शायराना अंदाज वाली वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में है। उन्होंने कहा है कि उन्हें बालाजी महाराज पर पूरा भरोसा है।

Shivranjani Tiwari Bageshwar Dham Yatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को प्राणनाथ बताने वाली शिवरंजनी (Shivranjani) इन दिनों खासा चर्चाओं में हैं। वह जब सिर पर कलश लेकर महोबा पहुंची तो उनका जमकर स्वागत हुआ। महिलाओं के द्वारा उनकी आरती भी उतारी गई। शिवरंजनी 16 जून को मध्य प्रदेश के गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम पहुंचेंगी और दरबार में शामिल होंगी। 

शिवरंजनी के द्वारा गंगोत्री से सिर पर गंगाजल का कलश लेकर यह यात्रा की जा रही है। वहीं उनका शायराना अंदाज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह प्राणनाथ की आरती उतारने का गीत गा रही हैं। इसी के साथ वह कहती हैं कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की जय हो। हमारे प्रभू जी 15 तारीख से एकांतवास में जाने की बात कर रहे थे। हम आपकी भक्ति में बाधा नहीं बनना चाहते हैं। हम मंजिल के करीब पहुंच चुके हैं। हे प्रभू जी मुझे दर्शन देने की कृपा करें। मुझे मेरे बालाजी महाराज पर शत प्रतिशत भरोसा है। इसी के साथ वह शायरी पढ़ती हैं कि ह्रदय की पुकार कभी खाली नहीं जाती, प्रभु मंजूर करते हैं पुकार जब दिल से होती है। मुश्किल तो ये है बात बड़ी मुश्किल से बनती है। मुझे दर्शन देने की कृपा करें। 

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video