क्या मध्यप्रदेश को मिलने वाला है नया जिला? उठी बड़ी मांग

Published : Jun 27, 2025, 02:58 PM IST
 sironj district demand mp news umakant sharma meets cm

सार

Sironj Leteri new district: सिरोंज को जिला बनाने की मांग फिर गरमाई! विधायक उमाकांत शर्मा ने सीएम से मुलाकात कर सिरोंज-लटेरी को जिला बनाने का ज्ञापन सौंपा। आनंदपुर पथरिया को तहसील बनाने की भी मांग उठी।

Sironj district demand: मध्यप्रदेश में एक बार फिर जिला पुनर्गठन की मांगों ने रफ्तार पकड़ ली है। इस बार फोकस में है विदिशा जिले की सिरोंज तहसील, जिसे अलग जिला बनाए जाने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक उमाकांत शर्मा ने भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी साथ रहा।

वर्षों पुरानी मांग को फिर से उठाया गया

मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने सीएम को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें सिरोंज-लटेरी को जिला बनाए जाने की वर्षों पुरानी मांग को दोहराया गया। उन्होंने बताया कि यह मुद्दा सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि स्थानीय जनभावनाओं से भी जुड़ा हुआ है। क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से जिला मुख्यालय से दूरी, प्रशासनिक कठिनाइयों और विकास कार्यों की धीमी रफ्तार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

एक दर्जन से अधिक मांगों का ज्ञापन सौंपा

विधायक शर्मा ने सिरोंज को जिला बनाने के साथ-साथ गुना-भोपाल और बीना-ब्यावरा रेल लाइन के सर्वे और स्वीकृति की भी मांग रखी। इसके अलावा उन्होंने राजधानी परियोजना में आसपास के क्षेत्रों को जोड़ने, लटेरी क्षेत्र के समग्र विकास और प्रशासनिक सुधारों से संबंधित कई सुझाव भी दिए। प्रतिनिधिमंडल ने कुल मिलाकर 12 से अधिक मुद्दों पर मुख्यमंत्री से बात की।

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड: मेघायल पुलिस के हाथ लगे 2 बड़े सबूत, क्या अब बेवफा सोनम का खेल खत्म?

आनंदपुर पथरिया को तहसील बनाने की भी मांग

इस बैठक में एक अन्य महत्वपूर्ण मांग के तहत आनंदपुर पथरिया को नई तहसील घोषित करने की भी अपील की गई। विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि वहां की जनसंख्या, भौगोलिक क्षेत्रफल और प्रशासनिक भार को देखते हुए यह निर्णय समय की मांग बन चुका है।

मुख्यमंत्री से मिला सिरोंज आने का न्यौता

जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को सिरोंज में आयोजित होने वाले 'नागरिक सम्मान समारोह' में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने आशा जताई कि मुख्यमंत्री जनभावनाओं का सम्मान करते हुए सिरोंज को जल्द ही जिला घोषित करेंगे।

सिरोंज को जिला बनाने की मांग एक बार फिर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन चुकी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव इस पर क्या निर्णय लेते हैं। अगर यह मांग पूरी होती है, तो न केवल सिरोंज-लटेरी के लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि मध्यप्रदेश के प्रशासनिक नक्शे में एक और नया जिला जुड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: MP BJP में बदलाव की आहट, प्रदेश अध्यक्ष की रेस में हेमंत खंडेलवाल सबसे आगे

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं