स्मृति के बाद पलाश ने भावुक होकर कही दिल की बात, बोले-ऐसे लोगों को नहीं छोडूंगा

Published : Dec 07, 2025, 04:32 PM IST
Smriti Mandhana

सार

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुछाल की शादी को लेकर आज पता चल ही गया। यह यह हाईप्रोफाइल वेडिंग कैंसिल हो गई है। स्मृति के ऐलान के बाद पालश ने भी अपनी दिल की बात कही है।  

कई दिनों की चर्चाओं के बात आखिरकार आज साफ हो गया है कि अब भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुछाल की शादी नहीं होगी। यह वेडिंग अब कैंसिल हो गई है। दरअसल, स्मृति ने खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर इस बात का खुलासा किया है कि अब वह दोनों साथ नहीं हैं। दोनों अपनी अपनी जिदंगी में आगे बढ़ चुके हैं। तो आइए जानते हैं आखिर पलाश का क्या कहना है, उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर क्या कहा?

मैं अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहता हूं…

दरअसल, पलाश मुछाल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा-मैंने अपनी निजी रिश्ते को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है। मैं अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहता हूं। मेरे लिए यह समय बहुत ही मुश्किल भरा रहा, खासकर जब लोग बिना कुछ जाने..बिना आधार के अफवाहें फैला रहे थे। लोग बिना आधार और सच के कुछ भी रिएक्ट कर रहे थे। जो मेरे लिए पवित्र था, उस पर इस तरह हुईं बातों से दुख होता है। मेरी लाइफ का यह सबसे टफ टाइम था।

जिन्होंने मुझे बदनाम किया उनके खिलाफ कार्रवाई होगी

पलाश ने आगे कहा- मैं यही उम्मीद करता हूं कि मैं सच में उम्मीद करता हूं कि हम यह सीखें कि किसी के बारे में बिना सच जाने किसी भी भ्रामक जानकारी को सच नहीं मानें, ना ही कुछ कहने और करने का फैसला करें। किसी अनजान सोर्स वाली गॉसिप पर भरोसा नहीं करें। इस कठिन समय में जिन्होंने मेरा साथ दिया उनको धन्यवाद देता हूं। साथ ही जो झूठी और बदनाम करने वाली बातें फैला रहे हैं। मेरी टीम उन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।

हल्दी से लेकर सगाई की रस्में भी हो चुकी थीं

बता दें कि पलाश और स्मृति की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होनी वाली थी। दोनों की शादी की कार्ड तक छप चुके थे, हल्दी से लेकर सगाई की रस्में भी हो चुकी थीं। लेकिन शादी के एक दिन पहले अचानक स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। इसके बाद कहा गया कि पिता के हेल्थ की वजह से शादी पोस्टपोन हो गई। इस बीच तरह-तरह की बातें होने लगी। किसी ने कहा पलाश का किसी के साथ अफेयर चल रहा है तो कोई बोला-स्मृति अभी शादी नहीं करना चाहती हैं। तमाम अटकलों के बाद दोनों ने कुछ नहीं कहा, अब दोनों ने चुप्पी तोड़ते हुए आगे बढ़ने का फैसला किया है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा