Raja Raghuvanshi murder case: क्या सोनम ही है असली मास्टरमाइंड? चारों आरोपियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published : Jun 11, 2025, 08:59 AM ISTUpdated : Jun 11, 2025, 10:04 AM IST
Sonam Raghuwansi

सार

Raja Raghuvanshi case update: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बेवफा सोनम आधी रात शिलांग पहुंची, आज कोर्ट में पेशी। चारों आरोपियों ने कबूला जुर्म, बोले- सोनम थी मौके पर, देखती रही पति की हत्या! क्या वही असली मास्टरमाइंड है? जांच में खुल सकते हैं बड़े राज!

Sonam Raghuvanshi case update: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा मोड़ सामने आया है। मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस मंगलवार रात करीब 11 बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट से लेकर शिलांग पहुंची। पूरी रात मेडिकल और पूछताछ की प्रक्रिया चली। बुधवार सुबह 10 बजे सोनम को शिलांग कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी।

रातभर चला सोनम का मेडिकल प्रोसेस

मंगलवार देर रात सोनम को सदर अस्पताल थाना और फिर गणेश अस्पताल ले जाया गया। सुबह 3 बजे मेडिकल जांच पूरी हुई और 4 बजे सोनम को थाने वापस लाया गया। इस दौरान सोनम बेहद थकी और तनाव में नजर आई।

चारों आरोपियों ने किया जुर्म कबूल, चौंकाने वाला खुलासा

इस केस के चार आरोपी—राज कुशवाह, आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी—बुधवार को शिलांग पहुंचेंगे। मंगलवार को इन्होंने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया। इनके मुताबिक, हत्या के वक्त सोनम मौके पर मौजूद थी और पति राजा को मरते हुए देख रही थी, लेकिन उसने कुछ नहीं किया।

सोनम का करीबी निकला ‘नौकर’ राज कुशवाह

राज कुशवाह, जो सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था, सोनम का कथित प्रेमी बताया जा रहा है। आरोप है कि दोनों के संबंध थे और सोनम ने ही उसे हत्या के लिए उकसाया। पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड की असली मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी है।

कोर्ट से मिली ट्रांजिट रिमांड

कोर्ट ने सोनम को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस को सौंपा है, जबकि अन्य चारों आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड दी गई है। पुलिस अब इन सभी से सघन पूछताछ करेगी कि आखिर राजा की हत्या की साजिश कहां और कैसे रची गई?

जानिए पूरी वारदात की टाइमलाइन

  • 11 मई: सोनम और राजा की शादी
  • 20 मई: दोनों हनीमून पर मेघालय पहुंचे
  • 22 मई: शिलांग में एक्टिवा किराए पर ली, नोंग्रियाट गांव में घूमने गए
  • 23 मई: लावारिस एक्टिवा मिलने की खबर गांव के मुखिया ने दी
  • 24 मई: कपल का फोन बंद
  • 27 मई: गृहमंत्री अमित शाह को जानकारी दी गई
  • 29 मई: बारिश से सर्च रोकनी पड़ी
  • 2 जून: राजा का शव गहरी खाई से बरामद
  • 3 जून: पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि
  • 4 जून: शव इंदौर लाया गया
  • 5 जून: होटल का सीसीटीवी फुटेज मिला
  • 9 जून: सोनम यूपी के गाजीपुर में पकड़ी गई

अब भी बाकी हैं कई अनसुलझे सवाल

  • सोनम ने हत्या के बाद कहां-कहां पनाह ली?
  • क्या राज कुशवाह सिर्फ एक मोहरा था?
  • क्या हत्या के पीछे कोई और बड़ा चेहरा है?
  • सोनम के दो iPhone कहां हैं जिनमें सबूत हो सकते थे?

अब आगे क्या?

पुलिस सोनम और अन्य आरोपियों की क्लोज इंटरोगेशन कर रही है। आने वाले दिनों में यह केस और भी चौंकाने वाले राज उजागर कर सकता है। जनता की निगाहें अब इस पर हैं कि क्या सोनम को मिलेगी सजा या नया मोड़?

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert