
Sonam Raghuvanshi case update: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा मोड़ सामने आया है। मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस मंगलवार रात करीब 11 बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट से लेकर शिलांग पहुंची। पूरी रात मेडिकल और पूछताछ की प्रक्रिया चली। बुधवार सुबह 10 बजे सोनम को शिलांग कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी।
मंगलवार देर रात सोनम को सदर अस्पताल थाना और फिर गणेश अस्पताल ले जाया गया। सुबह 3 बजे मेडिकल जांच पूरी हुई और 4 बजे सोनम को थाने वापस लाया गया। इस दौरान सोनम बेहद थकी और तनाव में नजर आई।
इस केस के चार आरोपी—राज कुशवाह, आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी—बुधवार को शिलांग पहुंचेंगे। मंगलवार को इन्होंने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया। इनके मुताबिक, हत्या के वक्त सोनम मौके पर मौजूद थी और पति राजा को मरते हुए देख रही थी, लेकिन उसने कुछ नहीं किया।
राज कुशवाह, जो सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था, सोनम का कथित प्रेमी बताया जा रहा है। आरोप है कि दोनों के संबंध थे और सोनम ने ही उसे हत्या के लिए उकसाया। पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड की असली मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी है।
कोर्ट ने सोनम को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस को सौंपा है, जबकि अन्य चारों आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड दी गई है। पुलिस अब इन सभी से सघन पूछताछ करेगी कि आखिर राजा की हत्या की साजिश कहां और कैसे रची गई?
पुलिस सोनम और अन्य आरोपियों की क्लोज इंटरोगेशन कर रही है। आने वाले दिनों में यह केस और भी चौंकाने वाले राज उजागर कर सकता है। जनता की निगाहें अब इस पर हैं कि क्या सोनम को मिलेगी सजा या नया मोड़?
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।