
Honeymoon Murder Case: मेघालय में हनीमून पर गया नवविवाहित जोड़ा 23 मई को लापता हो गया था। लेकिन असल सच्चाई तब सामने आई जब खुलासा हुआ कि पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने ही पति राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या कर दी थी — और हत्या के कुछ ही पलों बाद, उसने पति के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया: "सात जन्मों का साथ है"।
सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया। 11 मई को शादी, 20 मई को हनीमून रवाना और 23 मई को पति की हत्या... ये सब एक बेहद सोची-समझी साजिश का हिस्सा था।
मेघालय के सीनिक पहाड़ों में सोनम राजा को एक फोटोशूट के बहाने खाई के पास ले गई। वहां तीन अन्य आरोपी – विशाल चौहान उर्फ विक्की, आनंद कुमारी और आकाश राजपूत – पहले से मौजूद थे। जैसे ही सुनसान जगह आई, सोनम ने चिल्लाकर कहा: "उसे मार दो!"
हत्या के बाद पुलिस को घटनास्थल से एक खून से सनी शर्ट, चाकू और एक बड़ा दागदार रेनकोट मिला। बाद में रेनकोट सोनम का निकला जो उसने अपने साथी को देकर खुद को बचाने की कोशिश की थी।
23 मई की दोपहर 2:15 बजे, जब राजा की हत्या हो चुकी थी, सोनम ने उसके मोबाइल से पोस्ट किया – "सात जन्मों का साथ है"। यह पोस्ट हत्या को छुपाने और भ्रम फैलाने की कोशिश थी, लेकिन यही पोस्ट केस की सबसे बड़ी कड़ी बन गई।
राजा की लाश 2 जून को खाई से मिली, लेकिन सोनम ‘लापता’ रही। फिर 8-9 जून की रात उसने गाजीपुर (यूपी) में सरेंडर किया। पूछताछ में हत्या की बात कबूल की और बताया कि उसने यह सब राज के लिए किया।
राज की मां ने बेटे को निर्दोष बताया और मीडिया से रोते हुए अपील की कि "मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता"। वहीं, राजा के परिवार ने माना कि सोनम और राज की जान-पहचान पहले से थी, लेकिन वो इस हद तक जाएगी, किसी ने सोचा न था।
इस केस में मोहब्बत के नाम पर रची गई मौत की स्क्रिप्ट ने पूरे देश को झकझोर दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट से लेकर खून से लथपथ शर्ट तक, हर सबूत सोनम की निर्ममता की गवाही दे रहा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।