Raja Raghuvanshi Case: जिसने कहा 'मैं तुम्हारी हूं', उसी ने छीन लिए बेटे, भाई और सपने... एक इश्क़ की तबाही

Published : Jun 12, 2025, 07:33 AM IST
Raja Raghuwanshi  Murder Case

सार

Raja Raghuvanshi case: सोनम ने सिर्फ अपने पति को नहीं मारा, बल्कि 6 घरों की रोटियां-छत, इज्जत-रिश्ते सब छीन लिए। प्रेमी के लिए रची साजिश में चार युवक जेल भेजे गए, पति मौत का शिकार बना और दोनों परिवारों की माएं अब तक सवाल पूछती हैं: क्या यही इश्क था? 

Sonam Raghuvanshi honeymoon murder: राजा रघुवंशी की हत्या की खबर सिर्फ एक हत्या की घटना नहीं थी, बल्कि उन छह परिवारों की तबाही की शुरुआत थी, जिनका इस केस से सीधा संबंध था। हत्या की मास्टरमाइंड बनी सोनम रघुवंशी ने ना सिर्फ अपने पति की हत्या करवाई, बल्कि चार युवाओं को भी इस खौफनाक खेल में घसीट लिया — जिनका अपराध सिर्फ इतना था कि वो सोनम के प्रेमी राज कुशवाह के दोस्त थे। सोनम की एक जिद ने छह परिवारों की खुशियां उजाड़ दीं। सोनम खुद अब कातिल के रूप में जेल की सलाखों के पीछे है।

एक की जान गई, चार को जेल और बाकियों का चैन छिन गया

राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया — उनमें से चार युवक ऐसे परिवारों से आते हैं जिनका न तो सोनम से कोई निजी झगड़ा था और न ही राजा से। वे सिर्फ राज कुशवाह के कहने पर "भरोसे" में शामिल हो गए। विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और राज कुशवाह — अब सलाखों के पीछे हैं। इन चारों के परिवारों में छोटे बच्चे, बूढ़े मां-बाप, बहन की शादी जैसे जिम्मेदारियां थीं — जो अब अधर में लटक गई हैं।

मां-बाप की आंखों में खौफ, गांवों में बदनामी

आरोपियों के गांवों में अब हर कोई उन्हें हत्यारा कहता है, जबकि वो खुद नहीं जानते थे कि सोनम कौन है। जेल में बंद ये लड़के अब कोर्ट में साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वो महज एक मोहरे थे। राज कुशवाह की मां का कहना है: "मेरा बेटा तो मजदूरी करता था, वो क्या किसी की हत्या करेगा? उसे बहकाया गया है।"

सोनम का स्क्रिप्टेड ड्रामा — प्यार, शादी, विधवा और दोबारा शादी

सोनम ने जिस प्लान के तहत राजा से शादी की, वो दिल दहला देने वाला है।

  • पहले राजा से शादी।
  • फिर हनीमून के बहाने मेघालय ले जाकर हत्या।
  • कुछ दिन "विधवा" बनकर सहानुभूति बटोरने का प्लान।
  • और फिर राज कुशवाह से दोबारा शादी करने की योजना।

यह पूरा प्लान एक सीरीज क्राइम ड्रामा जैसा था, जिसमें सिर्फ सोनम की स्क्रिप्ट चली और बाकी सब किरदार बने।

पुलिस रिमांड में टूटे कई सच

पांचों आरोपी अभी मेघालय पुलिस की 8 दिन की रिमांड में हैं। पूछताछ में राज और सोनम के बीच की चैट, कॉल रिकॉर्ड, और प्री-मर्डर मीटिंग्स की डिटेल्स सामने आ रही हैं। पुलिस अब ये भी जांच कर रही है कि क्या इन युवकों को धोखे से साजिश में शामिल किया गया।

सोनम का चेहरा, सिस्टम का आईना

यह केस केवल एक लड़की का अपराध नहीं, बल्कि यह समाज के सामने ये सवाल रखता है — "अगर कोई लड़की अपने प्रेमी के लिए पति की हत्या करवा सकती है, तो क्या हम आज भी रिश्तों की बुनियाद समझ पाए हैं?"

प्यार में पागलपन या साजिश?

सूत्रों के मुताबिक, सोनम और राज कुशवाह का अफेयर लगभग 4-5 महीने पुराना था। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार परवान चढ़ा। हालांकि, जब राजा से सोनम की शादी तय हुई, तब भी सोनम और राज के बीच बातचीत जारी रही। सोनम ने राज को भरोसा दिलाया था कि शादी के बाद वह सिर्फ उसी की होगी।

सोनम की चौंकाने वाली योजना

राज के शादी के प्रस्ताव पर सोनम ने कहा था कि उसके पिता हार्ट पेशेंट हैं और उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर शादी नहीं कर सकती। लेकिन वह बाद में उससे ही शादी करेगी। इसके लिए उसने राजा से शादी की और फिर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। सोनम की योजना थी कि वह कुछ दिन तक राजा की विधवा बनकर रहेगी और फिर राज से दोबारा शादी करेगी।

मासूम सपनों की सलाखों में मौत

इन युवाओं के घरों में अब मातम, मुकदमे और मुश्किलें हैं। राजा की मौत से उसके माता-पिता का बुढ़ापा बर्बाद हो गया, वहीं आरोपियों के परिवारों के बच्चों का भविष्य जेल की तारीखों में गुम है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी