
राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम के भाई गोविंद ने नार्को टेस्ट को लेकर बयान दिया। साथ ही उसने राजा के प्रति अपने लगाव और तेरहवीं में जाने का कारण भी बताया। सोनम द्वारा नगदी-जेवर ले जाने पर भी गोविंद ने सच उगला।
राजा रघुवंशी मर्डर केस में नार्को टेस्ट को लेकर हो रही मांग पर सोनम के भाई गोविंद का बयान सामने आया। उसने कहा कि हम किसी भी टेस्ट के लिए तैयार हैं। इस बीच उसने यह भी बताया कि मैं राजा को दिल से मानता था और यही कारण है कि बहन की इस हरकत और राजा की मौत के बाद भी मैं उसके घर जा रहा हूं। हालांकि उसने बताया कि राजा की तेरहवीं पर उसे किसी ने बुलाया नहीं था वह अपनी मर्जी से घरवालों की परमीशन से वहां पर पहुंचा था। इस बीच सोनम के नगदी और जेवर ले जाने, पुलिस जांच के लिए उसे बुलाए जाने समेत तमाम बातों पर सच का खुलासा गोविंद ने किया।