
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को नई दिल्ली से वर्चुअली जुड़कर जबलपुर में आयोजित सूर्या हाफ मैराथन-2025 के तीसरे संस्करण के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने मध्य भारत एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत, सेना की आयोजन टीम और धावकों से भी संवाद किया।
लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. शेखावत ने बताया कि इस मैराथन का उद्देश्य जबलपुर को भारत के खेल मानचित्र पर प्रमुख स्थान देना है। साथ ही युवाओं और समाज के सभी वर्गों में खेल, फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी इसका महत्वपूर्ण लक्ष्य है। इसके साथ ही मैराथन के माध्यम से जबलपुर को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में प्रोत्साहन देने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है।
मैराथन से प्राप्त आय का एक हिस्सा दृष्टिबाधित केंद्र के विकास के लिए समर्पित किया जाएगा।
यह मैराथन 21, 10, 5 और 3 किलोमीटर की चार श्रेणियों में आयोजित की गई। मध्यप्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों से भी विभिन्न आयु वर्गों के करीब 10 हजार धावकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।