उज्जैन में गुंडों के बढ़ते हौंसलेः दिन दहाड़े युवक को मारी गोली, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

मध्य प्रदेश के बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक को दिन दहाड़े बदमाशों द्वारा गोली मार दी गई है। काफी देर तक सड़क में पड़े रहने के बाद लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया। घटना सीसीटीवी में हुई कैद।

उज्जैन (Ujjain news). मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके फ्रीगंज से सनसनीखेज मामला सामने आया है। इलाके के मुंगी बाजार के अग्रवाल सिटी स्कैन के बाहर एक युवक को दो बदमाशों द्वारा दिन दहाड़े गोली मार दी गई है। युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गोली युवक के सीने के पास लगी है। पुलिस ने केस दर्ज कर आऱोपियों की जांच शुरू कर दी है। घायल युवक की पहचान राजू राणावत के रूप में हुई है।

बाइक पर आए बदमाशों ने मारी गोली

Latest Videos

मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार 4 मई की दोपहर को फ्रीगंज इलाके में राजू राणावत खड़े होकर कुछ लोगों से बात कर रहा था। इस दौरान बाइक में सवार होकर दो बदमाश आए। पीड़ित ने उनके पास हथियार देखकर बचने की कोशिश में धक्का देकर भागने का प्रयास किया लेकिन बच नहीं पाया। बदमाशों ने राजू के सीने के पास गोली मार दी और अपने वाहन में बैठकर फरार हो गए। लोग मामले को समझ पाते उससे पहले ही आरोपी अपना काम करके वहां से भागने में सफल हो गए। घटना को देखने के बाद पहले वहां अफरा तरफी मच गई। हालांकि कुछ देर बाद ही लोगों ने होश संभालते हुए घायल व्यक्ति को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया साथ ही पूरी घटना की जानाकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

घटना के बाद गोली लगने वाला युवक घायल हालत में पड़े हुए किसी युवक किसी का नाम ले रहा है। आशंका लगाई जा रही है कि किसी आपराधिक केस में फायरिंग की गई है हालांकि किसी प्रॉपर्टी को लेकर भी विवाद को लेकर भी यह क्राइम किया गया है। मामले में जांच कर रही पुलिस का कहना है कि अभी युवक का इलाज जारी है। उसके होश में आने के बाद ही गोलीबारी करने का कारण पता चल पाएगा। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने के प्रयासल करा केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

इसे भी पढ़े- पब्लिक वाशरूम से बाहर भागते हुए आया बर्निंग मैनः नजारा देख दहले लोग, पुलिस पर आरोप लगने से मचा हड़कंप

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts