सपना था हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने का, पिता ने कर दिखाया कमाल! उज्जैन में दिखी शाही शादी की झलक

Published : Apr 15, 2025, 03:53 PM IST
Ujjain Helicopter Wedding

सार

बचपन का सपना बना रॉयल हकीकत! उज्जैन के दूल्हे ने हेलीकॉप्टर से बारात ले जाकर गांववालों को चौंका दिया। 12.50 लाख की उड़ान, पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में हुआ लैंडिंग ड्रामा, जिसे देखने उमड़ी हजारों की भीड़।

Ujjain Helicopter Wedding: उज्जैन ज़िले में इन दिनों एक शादी सोशल मीडिया से लेकर गांव की गलियों तक चर्चा का विषय बनी हुई है। वजह है दूल्हा कप्तान सिंह की वो शाही बारात जो हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंची। बचपन का सपना था जो बाप ने 12.50 लाख खर्च कर पूरा कर दिया। ये शादी सिर्फ रस्मों की अदायगी नहीं थी, बल्कि पूरे गांव के लिए एक यादगार और रोमांचक अनुभव बन गई।

12.50 लाख में बुक किया हेलीकॉप्टर, अहमदाबाद से मंगवाया खास जहाज

उज्जैन ज़िले के घट्टिया क्षेत्र के चौंसला गांव में रहने वाले प्रॉपर्टी और बोरिंग व्यवसायी जितेन्द्र सिंह गोहिल के बेटे कप्तान सिंह की शादी इंगोरिया गांव की लक्ष्मी कुंवर से तय हुई थी। कप्तान का सपना था कि वह बारात हेलीकॉप्टर से लेकर जाए, और पिता जितेन्द्र सिंह ने बेटे का यह सपना बिना किसी हिचक के पूरा कर दिया। इस शाही सफर के लिए अहमदाबाद की एक चार्टर्ड हेलीकॉप्टर सर्विस कंपनी (एसके एविएशन) से संपर्क किया गया और लगभग 12.50 लाख रुपये में डील फाइनल की गई।

NOC से लेकर पुलिस तक – पूरी प्लानिंग से उतारा गया हेलीकॉप्टर

सपना तो था शाही, लेकिन उसे कानूनी रूप से भी उतना ही पुख्ता बनाना था। इसलिए हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन से विधिवत NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से घट्टिया थाना पुलिस बल भी तैनात रहा। दोनों गांव – चौंसला (दूल्हे का गांव) और इंगोरिया (दुल्हन का गांव) – में हेलीपैड बनाए गए, जहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन की खास व्यवस्था थी।

गांव में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, देखते रह गए लोग

14 अप्रैल दोपहर करीब 2:15 बजे हेलीकॉप्टर ने चौंसला गांव में लैंड किया। गांववालों के लिए यह नज़ारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। बच्चे, बुज़ुर्ग, महिलाएं – हर कोई हेलीकॉप्टर देखने दौड़ पड़ा। शाम 5:20 बजे, दूल्हा कप्तान सिंह दुल्हन लेने इंगोरिया गांव के लिए उड़ चला। रात में शादी संपन्न हुई और अगले दिन यानी 15 अप्रैल को दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से चौंसला गांव वापसी की गई। हेलीकॉप्टर की दोबारा लैंडिंग भी लोगों के लिए उतनी ही उत्सुकता भरी रही।

दूल्हे की खुशी छलकी – “ये सिर्फ शादी नहीं, सपना था!”

दूल्हा कप्तान सिंह ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने जाना मेरा बचपन से सपना था, जिसे मेरे पापा ने साकार कर दिया। इस पल को मैं ज़िंदगीभर नहीं भूलूंगा।”

उज्जैन में पहले भी उड़ चुकी है ऐसी बारात 

यह पहला मौका नहीं है जब उज्जैन में हेलीकॉप्टर से बारात गई हो। इससे पहले, 22 नवंबर को शहर के श्रीराम मोटर बाइंडिंग और होटल अपना के संचालक के बेटे ऋतिक माली ने भी अपनी बारात भीमखेड़ा गांव हेलीकॉप्टर से ले जाकर सबको चौंका दिया था।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा
Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द