बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बना विश्व रिकॉर्ड, देखें तस्वीरें
इन दिनों विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी में सावन मास की धूम मची हुई है। इस मौके पर यहां एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।
sourav kumar | Published : Aug 5, 2024 11:30 AM IST
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में एक नया विश्व रिकॉर्ड बना है। जहां महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक स्थित शक्तिपथ पर एक साथ 1500 डमरू बजाए गए।
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज नाम
इसका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन के तरफ से आयोजित किए गए समारोह में 1500 वादकों ने डमरू वादन कर न्यूयॉर्क के 488 का रिकॉर्ड तोड़ा दिया।
भोपाल संस्कृति विभाग की टीम शामिल
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए स्थानीय कीर्तन मंडली के साथ भोपाल संस्कृति विभाग की भी टीमें तीन दिन से प्रैक्टिस की।
25 दलों के 1500 डमरु वादकों रचा कीर्तिमान
25 दलों के 1500 डमरु वादकों ने भस्म आरती की धुन पर डमरू वादन कर भगवान महाकाल की स्तुति देकर रिकॉर्ड बना दिया।
झांझ मंजीरे की सुरमयी मंगल ध्वनि भी आकर्षण का केंद्र रही
प्रस्तुति में झांझ मंजीरे की सुरमयी मंगल ध्वनि भी आकर्षण का केंद्र रही। महाकाल महालोक के सामने शक्ति पथ पर अद्भुत अनोखे आयोजन में भगवा वस्त्रों में डमरू वादक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर किया गया।
डमरू वादन कार्यक्रम में कई लोग रहे शामिल
डमरू वादन कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद संत उमेश नाथ ,विधायक अनिल जैन कालूहेडा समेत कई लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी को दी बधाई
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कार्यक्रम के सफल होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी को बधाई और शुभकामना दी है।