उज्जैन की शिप्रा से मिली TI की लाश, SI और कॉन्स्टेबल को 12 घंटे से ढूंढ रही पुलिस

Published : Sep 07, 2025, 10:33 AM IST
Ujjain Shipra River Car Accident

सार

Ujjain Shipra River Car Accident : मध्य प्रदेश के उज्जैन की शिप्रा नदी से उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव मिला है। जबकि एसआई मदनलाल और कॉन्स्टेबल आरती पाल अभी भी लापता है। इस घटना से उज्जैन ही नहीं, पूरे प्रदेश के पुलिस महकमें में शोक है।

Ujjain News : बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है। शिप्रा नदी से थाना प्रभारी (टीआई) का यूनिफार्म में शव मिला है। उनकी पहचान उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा के रूप में हुई है। वहीं उनके साथ एक लेडी कांस्टेबल और एक सिपाही अभी तक लापता हैं, रेस्क्यू टीम उनकी तलाश में जुटी है। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।  बता दें कि अभी तक इस भयावह हादसे की वजह सामने नहीं आ सकी है।

पुल से शिप्रा नदी में जा गिरी थी पुलिस की कार

दरअसल, शनिवार रात शिप्रा नदी के पुल से बीती रात एक कार नीचे जा गिरी थी। जिसमें तीन लोग सवार थे, टीआई अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल और कॉन्स्टेबल आरती पाल सवार थे। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, तीनों पुलिसकर्मी उज्जैन से चिंतामन जाने के लिए निकले थे। वह गुराड़िया सांगा गांव से लापता एक महिला के मामले में जांच करने जा रहे थे। लेकिन बीच में ही यह हादसा हो गया। 

उज्जैन में 12 घंटे से NDRG- SDRF और पुलिस कर रही ऑपरेशन

घटना की खबर लगते ही रात को पुलिस- प्रशासन और रेस्क्यू टीम पहुंची और उनकी तालश की गई, लेकिन रात होने की वजह से ना तो कार मिली और ना ही उसके अंदर बैठे हुए लोग। रात डेढ़ बजे अंधेरा ज्यादा होने के चलते रेस्क्यू रोक दिया गया था।बता दें कि बाकी लापता दो लोगों के लिए करीब 12 घंटे से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम बोट से और ड्रोन से कार की सर्चिंग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है।

उज्जैन एएसआई ने बताया कैसे हुआ यह हादसा?

जानकारों और मौके पर शनिवार रात ब्रिज के पास तैनात एएसआई लोकेश सिंह तोमर ने बताया कि में गश्त पर था, इसी दौरान सफेद रंग की कार स्पीड में आती है और देखते ही देखते पुल पर पहुंचते ही असंतुलित होने लगी...और कार नीचे नदी में जा गिरी। अगर रेलिंग होती तो शायद कार नदी में नही गिरती। उन्होंने बताया कि नदी की गहराई ज्यादा थी और पानी का बहाव भी तेज था, इसलिए कार नदी में गिरते डूब गई।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: भोपाल में आज धूप मिलेगी या कोहरा परेशान करेगा? जानिए 16 जनवरी का मौसम
MP में 14 लोगों की मौत, 2 दोस्तों में एक का सिर ऐसा फटा कि भेजा 10 फीट दूर जा गिरा