मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. कांग्रेस ने अपने विरोध प्रदर्शन को नाम दिया- भैंस के सामने बीन बजाना. यह प्रदर्शन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में किया गया. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों पर कोई जवाब नहीं दे रही है. पार्टी ने इसे भैंस के सामने बीन बजाने जैसी स्थिति करार दिया, जहां सरकार सुनने को तैयार नहीं है. कांग्रेस के इस प्रदर्शन के तहत पार्टी नेता भैंस के आगे बीन बजाते नजर आए और सरकार की कार्यशैली पर निशाना साधा. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिस तरह भैंस के सामने बीन बजाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती, उसी तरह भाजपा सरकार भी सवालों और मुद्दों पर मौन साधे बैठी है.